आय से अधिक संपत्ति मामले में चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज, यह है मामला...

भ्रष्टाचार निवारण संगठन प्रयागराज के निरीक्षक उपेंद्र यादव की शिकायत पर चितईपुर के ओम नगर कॉलोनी निवासी शेखर श्रीवास्तव (प्रधान सहायक कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी भदोही कार्यालय में तैनात) के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

आय से अधिक संपत्ति मामले में चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज, यह है मामला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भ्रष्टाचार निवारण संगठन प्रयागराज के निरीक्षक उपेंद्र यादव की शिकायत पर चितईपुर के ओम नगर कॉलोनी निवासी शेखर श्रीवास्तव (प्रधान सहायक कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी भदोही कार्यालय में तैनात) के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

शेखर श्रीवास्तव के ऊपर आय से अधिक संपत्ति के मामले में वर्ष 2020 से जांच चल रही थी। जांच के दौरान पाया गया कि अब तक की नौकरी में शेखर श्रीवास्तव वेतन, एरियर, बोनस, भारतीय जीवन बीमा निगम से प्राप्त बोनस, आरोपी व उसकी पत्नी व बच्चों आदि के खाते से ब्याज के रूप में जीपीएफ निकासी, पर्सनल लोन, हाउसिंग लोन, पुराने वाहन विक्रय, मकान व दुकान किराया, रिश्तेदार से हुए आए से ज्ञात स्रोतों से कूल कल हुए आय से ज्ञात वैध स्रोतों से 66 लाख 41 हजार 440 रुपये आय अर्जित किया गया। 

इसी अवधि में आरोपी की ओर से अचल संपत्ति, चल संपत्ति, मकान निर्माण, निवेश, पारिवारिक भरण पोषण व अन्य मदों पर कुल 88 लाख 47 हजार 923 रुपये खर्च किया गया। इस प्रकार निर्धारित अवधि में शेखर श्रीवास्तव आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी मिले।