मंडलायुक्त से मिलकर सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, लगाया आरोप- सुंदरीकरण के नाम पर स्वतंत्रता सेनानियों का हो रहा अपमान...

SP leaders submitted a memorandum after meeting the Divisional Commissioner alleging that freedom fighters are being insulted in the name of beautification. मंडलायुक्त से मिलकर सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, लगाया आरोप- सुंदरीकरण के नाम पर स्वतंत्रता सेनानियों का हो रहा अपमान।

मंडलायुक्त से मिलकर सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, लगाया आरोप- सुंदरीकरण के नाम पर स्वतंत्रता सेनानियों का हो रहा अपमान...

वाराणसी,भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रवक्ता व पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचण्डी के नेतृत्व में दर्जनों वरिष्ठ नेताओं में मंगलवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से मुलाकात की। समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को सौपतें हुए आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों के आड़ में स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया जा रहा है। कमिश्नर को सपा नेताओं ने चेताया कि 72 घंटे में यदि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे बेनियाबाग स्थित राजनारायण पार्क की जगह लगाए गए बेनिया पार्क के बोर्ड को हटवाया नहीं गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। 

स्वतंत्रता सेनानी का यह अपमान है

सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचण्डी ने बताया कि स्वर्गीय राजनारायण जी ने गुलामी के प्रतीक के रूप में इसी पार्क में लगी इंग्लैण्ड की महारानी विक्टोरिया की मूर्ति तोड़कर पूर्वांचल में स्वाधीनता की मशाल प्रज्जवलित की थी। ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से आखिर किस बात की आपत्ति हो सकती है। वर्ष 1994 में मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों को जीवंत बनाये रखने के लिए उनकी मूर्ति का भी अनावरण किया था। समाजवादी पार्टी यह मानती है कि राजनारायण पार्क का बोर्ड हटाकर बेनिया पार्क का बोर्ड लगाना महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है। 


72 घंटे बाद तय करेंगे रणनीति

मनोज राय धूपचण्डी ने कहा कि मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के साथ ही स्मार्ट सिटी के सीईओ को ज्ञापन भेज दिया गया है। कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही 72 घंटे में 'बेनिया पार्क' 'राजनारायण पार्क' का बोर्ड लगाने का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि 72 घंटे में बोर्ड नहीं लगता है तो समाजवादी पार्टी यह मान लेगी कि यह कोई प्रशासनिक भूल नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया एक घटिया कृत्य है। जिसके बाद पार्टी रणनीति बनाकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। कमिश्नर से मुलाकात करने वालों में जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़, शहर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महिला सभा जिलाध्यक्ष पूजा यादव, संदीप सिंह स्वर्णकार, राजू यादव, मनीष सिंह, रितेश यादव सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।