PM आगमन: सड़कों पर दौड़ी डमी फ्लीट, पूर्वाभ्यास के साथ तैयारी पूरी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में अब चंद घंटे ही बचे हैं. जिला प्रशासन ने पूर्वाभ्यास कर तैयारी पूरी कर ली है. अब प्रशासन के अग्निपरीक्षा का समय है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. बाहर से आने वाले फोर्स को ड्यूटी प्वाइंट्स पर लगा दिया गया है. जिला प्रशासन के साथ ही एसपीजी, एनएसजी, सीआरपीएफ के लोगों ने पीएम के डमी फ्लीट का रिहर्सल भी पूरा कर लिया गया है.
पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थलों तक और पुलिस लाइन से एयरपोर्ट के बीच डमी फ्लीट गुजारी गई. इस दौरान संबंधित मार्गों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। डमी फ्लीट सुबह 11 बजे सबसे पहले एयरपोर्ट पहुंची. फ्लीट में लगे वाहन के काफिले को सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के जवानों ने गहनता से चेक किया.
बच्चे कल न हो परेशान इसलिए DM ने की स्कूल प्रबंधकों से यह अपील...
इसके बाद वाहनों को एयरपोर्ट के एप्रन पर जाने की इजाजत दी गई. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम एयरपोर्ट पर मौजूद रही. पुलिस लाइन से डमी फ्लीट अर्दलीबाजार स्थित एलटी कॉलेज पहुंची. यहां पर पीएम मोदी पूर्वांचल की सबसे बड़ी रसोई का शुभारंभ करेंगे. एलटी कॉलेज से डमी फ्लीट पुलिस लाइन चौराहा, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, तेलियाबाग, सिगरा होते हुए रुद्राक्ष और उसके बाद सिगरा स्टेडियम पहुंची. वापस इसी मार्ग से पुलिस लाइन तक आई.