बच्चे कल न हो परेशान इसलिए DM ने की स्कूल प्रबंधकों से यह अपील...
पीएम आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी विद्यालयों से प्रबंधकों से विद्यालय 11बजे तक बंद करने की अपील की है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशीवासियों को करोड़ो की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की दोपहर बाद अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शहर के सभी स्कूल प्रबंधकों से अपील की है कि वो अपने स्कूलों को 11 बजे तक बंद कर दें ताकि कोई भी बच्चा प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर किये गए रूट डाइवर्जन में न फसे और परेशान न ही हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए किसी भी स्कूल में छुट्टी नहीं की गयी बल्कि सभी प्रबंधकों से अपील की गयी है कि वो अपने स्कूलों में 11 बजे तक छुट्टी कर दें ताकि बच्चे प्रधानमंत्री के आगमन के पहले अपने घरों तक पहुँच जाए और उन्हें जाम में न फसना पड़े।