PM के कार्यक्रम स्थल को SPG ने लिया अपने घेरे में, बाहर से आए फोर्स की CP ने की ब्रीफिंग, इस तरह बनाया गया अभेद सुरक्षा घेरा... 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है तो वही बाहर से आए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है.

PM के कार्यक्रम स्थल को SPG ने लिया अपने घेरे में, बाहर से आए फोर्स की CP ने की ब्रीफिंग, इस तरह बनाया गया अभेद सुरक्षा घेरा... 
पुलिस लाइन में बाहर से आए फोर्स को ब्रीफ करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश

वाराणसी,भदैनी मिरर। चंद घंटों बाद गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी चार माह बाद वाराणसी पहुंच रहे है. इसको लेकर सुरक्षा के अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. बाहर से आने वाली फोर्स की बुधवार सुबह पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने ब्रीफिंग कर दी है. ब्रीफिंग के दौरान सीपी ने स्पष्ट कहा है की इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. इसलिए वीवीआईपी के वापस लौटने तक कोई भी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट से नहीं हटेगा. ड्यूटी प्वाइंट को लेकर लापरवाही करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी.

सीपी ने कहा की कोई भी पुलिसकर्मी अतिथियों से दुर्व्यवहार न करें. जिनकी ड्यूटी जिस पॉइंट्स पर लगी है उसे अच्छे से जान ले और ड्यूटी खड़ी (लगने) होने के बाद पुलिसकर्मी तभी हटेगा जब वीवीआईपी का मूवमेंट पूरा हो जाए. इस दौरान उन्होंने कहा की कोई भी छोटी से छोटी सूचना या घटना की जानकारी अपने अफसरों तक दें. शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 

आज से सभी कार्यक्रम स्थल SPG की निगरानी में

प्रधानमंत्री से जुड़े सभी कार्यक्रम स्थल को जिला प्रशासन द्वारा SPG के अफसरों की प्रत्यक्ष निगरानी में सौंप दिया गया है. प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में SPG
के अफसरों की मॉनिटरिंग में NSG के कमांडो और केंद्रीय खुफिया इकाइयों के अफसर तैनात है. बाहरी सुरक्षा घेरे का नेतृत्व 11 आईपीएस अफसर करेंगे. बाहरी सुरक्षा घेरे में एटीएस के कमांडो, पुलिस, पीएसी और
सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स के 10 हजार जवान, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, लोकल इंटेलीजेंस यूनिट, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, ट्रैफिक पुलिस और 500 से ज्यादा होमगार्ड तैनात रहेंगे. सभी कार्यक्रम स्थल वीडियो कैमरे की निगरानी में रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेगी.

जरूरी खबर: गुरुवार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक इस रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, जान लें रुट व्यवस्था...