गुरुवार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक इस रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, जान लें रुट व्यवस्था...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को एक दिवसीय वाराणसी आगमन होना है. इसके लिए यातायात पुलिस ने शहर में डायवर्जन व्यवस्था लागू की है. हालांकि शव वाहन, एंबुलेंस और दिव्यांग वाहनों को प्रतिबंध मुक्त किया गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को काशी आगमन पर घर से निकलें तो आवागमन का हाल जानकर ही निकलें. कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित व रूट डायवर्जन किया गया है. यह प्रतिबंध सुबह नौ से शाम सात बजे तक लागू रहेगा. पुलिस लाइन, ताड़ीखाना, चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, मलदहिया, सिगरा, रुद्राक्ष व सिगरा स्टेडियम बीबीआइपी मार्ग रहेगा. एंबुलेंस, शव व दिव्यांग वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. समस्त प्रकार के वाहन पास सात जुलाई को स्थगित रहेंगे. पीएम के प्रस्थान के समय से 15 मिनट पूर्व यातायात का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
पीएम के आगमन व प्रस्थान के दौरान डायवर्जन
• बीवीआइपी के आगमन व प्रस्थान के समय कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहा से एलटी कालेज अर्दली बाजार होते हुए भोजूबीर की तरफ नहीं जा सकेगा. सभी वाहनों को पांडेयपुर चैराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो हिमांशु अस्पताल मोड़ से बाएं होकर गंतव्य को जाएंगे.
• आंबेडकर चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. इन्हें जेपी मेहता कालेज की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
• जेपी मेहता तिराहे से सर्किट हाउस व भोजूबीर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. इन वाहनों को सेंट्रल जेल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
• भोजूबीर से वाहनों को एलटी कालेज अर्दली बाजार की ओर नहीं आने दिया जाएगा. इन्हें मछलीमंडी से मोड़ दिया जाएगा, जो महावीर मंदिर होते हुए गंतव्य को जाएंगे.
• पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की ओर जाने वाले वाहनो को पांडेयपुर चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा.
• चौकाघाट चौराहे से वाहन को तेलियाबाग तिराहे की तरफ नहीं जाने देंगे. इन्हें अंधरापुल व कैंट की तरफ मोड़ दिया जाएगा.
• संपूर्णानंद विश्वविद्यालय तिराहे से तेलियाबाग की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. इन वाहनों को लकड़मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
• अंधरापुल से वाहन मरीमाई तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. इन्हें कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
• जय सिंह चौराहे से वाहनों को मलदहिया चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. इन्हें चेतगंज की तरफ मोड़ दिया जाएगा.
• इंग्लिशिया लाइन तिराहे से मलदहिया की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. इन्हें कैंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
• सिगरा चौराहे से सिगरा पेट्रोल पंप की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. इन वाहनों को आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.