नमो घाट और बॉथिंग जेटी का PM नहीं करेंगे लोकार्पण, बदली गई लोकार्पण की सूची, जाने वजह...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को करोड़ों की सौगात लेकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम के आगमन से पहले उनके हाथों लोकार्पण होने वाली परियोजनाओं में तब्दीली कर दी गई है. पीएमओ के अफसरों की तब्दीली करने के बाद हड़कंप मच गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से चंद घंटे पहले लोकार्पित होने वाली सूची में तब्दीली की गई है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उन्हें 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करना था, लेकिन अंतिम समय में PMO ने पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को ही सूची से बाहर कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट का काम अभी पूरा नहीं हो सका था, ऐसे में पीएमओ ने साफ किया है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ही इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे.
फेस 2 का काम पूरा होने पर होगा लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी प्रवास के दौरान नमो घाट और गंगा में स्वीमिंग पुल का लोकार्पण नहीं करेंगे. यह जानकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मीडिया को दी है. लोकार्पण सूची से इन दोनों ही परियोजनाओं को हटा दिया गया है. कलेक्टर का कहना है कि पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की लागत भी घटा दी गई है. नमो घाट के दोनों चरणों का काम पूरा होने के बाद ही पीएम संपूर्ण परियोजना का लोकार्पण करेंगे. बताया कि अभी तक नमो घाट के एक चरण का कार्य ही पूर्ण हो सका था. ऐसे में इसे सूची से बाहर कर दिया गया है. जिला प्रशासन के स्तर से पूर्व में जारी लोकार्पित होन वाली परियोजनाओं की सूची के तहत नमो घाट फेज-1 का पुनर्विकास कार्य 35.83 करोड़ रुपए और नमो घाट पर बॉथिंग जेटी का निर्माण - 1.95 करोड़ रुपए इन दो परियोजनाओं को भी शामिल किया गया था जिन्हें अब सूची से बाहर कर दिया गया है.
553.76 करोड़ की यह परियोजनाएं होंगी लोकार्पित
- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-II का निर्माण कार्य
- थाना सिंधौरा में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य
- पिंडरा वाराणसी में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य
- लहरतारा शिवपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य
- बाबतपुर- कपसेठी-भदोही मार्ग पर उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या 21ए / 2टी पर चार लेन रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य
- डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर, में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य
- डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण कार्य
- राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह दुर्गाकुण्ड वाराणसी में थीम पार्क का निर्माण कार्य
- वाराणसी शहर में ओटीएस से आरटीएस में अतिरिक्त सीवरेज फ्लो के डायवर्जन हेतु सीवर लाइन का निर्माण कार्य
- वाराणसी शहर के सिस वरुणा पेयजल आपूर्ति योजना में क्षतिग्रस्त राइजिंग मेन को बदलना एव लीकेज मरम्मत का कार्य
- वाराणसी नगर के मुकीमगंज एवं मछोदरी क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रेचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्संबंधित कार्य
- जायका सहायतित गंगा एक्शन प्लान फेज-1 वाराणसी के पैकेज-4 के अन्तर्गत पुरानी ट्रंक सीवर लाइन (शाही नाला) का जीर्णोद्धार कार्य
- ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25782 सीवर हाउस कनेक्शन कार्य ।
- राजकीय बालिका गृह रामनगर का निर्माण कार्य
- वाराणसी शहर में 33/11 के0वी0 जीआईएस विद्युत उपकेन्द्र नगवॉ का निर्माण कार्य
- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्य
- वाराणसी शहर के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य
- लहरतारा से चौकाघाट फ्लाईओवर का नीचे वेंडिंग जोन और अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य
- वाराणसी शहर में गंगा नदी में डीजल/पेट्रोल चालित 500 नावों का सीएनजी नावों में परिवर्तन किये जाने का कार्य
- वाराणसी के मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा एवं कपसेठी थानों में हॉस्टल/ बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य
- वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सम्पर्क मार्गों का चौड़ीकरण व नव निर्माण कार्य
- फूलपुर सिन्धौरा सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य
- पिण्डरा कठिरांव अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य
- तहसील पिण्डरा के ग्राम महगांव ( कटेहरा) में आईटीआई निर्माण का कार्य
- धरसौना सिन्धौरा वाया चाँदपुर मवैया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 7 सड़कों का निर्माण कार्य
- अक्षयपात्र फाउण्डेशन के मिड डे मील किचेन का निर्माण कार्य
- दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना का निर्माण कार्य
- प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन- पार्टनरशिप के अन्तर्गत ग्राम दासेपुर, हरहुआ, वाराणसी में 608 ई0डब्ल्यू0एस0 भवनों का निर्माण कार्य
- वाराणसी जनपद के ग्राम तॉतेपुर में ग्रामीण पेयजल योजना कार्य
1220.58 करोड़ के इन परियोजनाएं का होगा शिलान्यास
- वाराणसी शहर मार्ग लहरतारा- बीएचयू से विजया सिनेमा का 04 लेन एवं 06 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- वाराणसी शहर मार्ग पाण्डेयपुर फ्लाई ओवर से रिंग रोड का 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- वाराणसी शहर मार्ग कचहरी से संदहा का 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- वाराणसी में सर्किट हाउस भूतल न्यू ब्लाक के ऊपर अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य
- वाराणसी भदोही ग्रामीण मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- वाराणसी के अर्न्तगत 4 सीसी मार्ग एवं 5 सम्पर्क मार्गों का नव निर्माण कार्य
- जनपद वाराणसी में बाबतपुर- मंगारी-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप सम्पार सं0-16सी पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य
- विश्वबैंक सहायतित उ0प्र0 प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत सारनाथ बुद्धिस्ट सर्किट का विकास कार्य
- जनपद वाराणसी में ओवरऑल टूरिज्म डेवलपमेन्ट योजनान्तर्गत अष्ट विनायक, विनायक एवं द्वादशः ज्योर्तिलिंग यात्रा तथा अष्टभैरव, नव गौरी यात्रा हेतु पावन पथ का निर्माण कार्य
- जनपद वाराणसी में ओवर ऑल टूरिज्म डेवलपमेंट योजनांतर्गत पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा प्रथम पड़ाव (कन्दवा), द्वितीय पड़ाव (भीमचण्डी), तृतीय पड़ाव (रामेश्वर), चतुर्थ पड़ाव (शिवपुर) एवं पंचम पड़ाव (कपिलधारा) का पर्यटन विकास कार्य
- वाराणसी शहर के अन्तर्गत ओल्ड काशी के हबीबवपुरा वार्ड, चेतगंज वार्ड-1, चेतगंज वार्ड-2, पियरीकला वार्ड पार्ट-1, पियरीकला वार्ड पार्ट-2 एवं पानदरीबा वार्ड का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य
- डा० संम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा का पुनर्विकास कार्य
- जल जीवन मिशन (हर घर नल योजना) के अन्तर्गत 68 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य