3 चेन स्नेचरों पर लगा गैंगेस्टर: जून माह में ताबड़तोड़ नोची थी चेन, वाराणसी पुलिस ने मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज से आकर लंका और भेलुपुर थाने में ताबड़तोड़ चेन स्नेचिंग की घटनाओं से दहशत फैलाने वाले तीन चेन स्नेचरों पर वाराणसी पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार की संस्तुति पर लंका थाने में धारा 3 (1) उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने संतोष रावत सी गयासुद्दीनपुर ट्रासपोर्ट नगर धुमनगंज प्रयागराज, पवन कुमार राजापुर थाना कैण्ट प्रयागराज, विरेन्द्र कुमार वर्मा गयासुद्दीनपुर ट्रासपोर्ट नगर धुमनगंज प्रयागराज पर कार्यवाही की गई है।
लोटूबीर में हुई थी मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद अस्पताल के स्ट्रेचर पर पड़े संतोष और पवन (फ़ाइल फोटो)
भेलूपुर सर्किल के लंका और भेलूपुर थाना क्षेत्र में बीते जून माह के दौरान दुस्साहिक तरीके से असलहे के दम पर चेन स्नेचिंग की घटना से पुलिस परेशान हो गई थी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने डीसीपी काशी और वरुणा जोन को लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। साथ ही सर्विलांस और क्राइम ब्रांच (एसओजी/स्वाट) की टीम भी लगाई थी। क्राइम ब्रांच की टीम सर्विलांस और कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस लगातार मुखबीर के संपर्क में थे। 16 जून को जैसे ही यह सूचना मिली यह बाइकर्स गैंग के बदमाश लोटूबीर की ओर जाने वाले है, टीम ने चारों ओर से नाकेबंदी कर ली थी, पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जबाबी कार्यवाई में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिससे पवन और संतोष घायल हो गए थे। पुलिस तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार हुए संतोष और पवन प्रयागराज में भी दुस्साहसिक तरीके से लूट की घटना को अंजाम देते रहे है। वहां कई मुकदमों के यह वांछित थे। पुलिस ने इनके पास से अपाचे बाइक, अवैध असलहा और लूटी चेन बरामद की थी।
यह भी पढ़ें- गन प्वॉइंट पर चढ़े दो लुटेरे, कई दिन से असलहे के दम पर कर रहे थे लूट