अतुल राय को कोर्ट ने जारी किया वारंट, 14 दिसम्बर को होना होगा तलब, पीड़िता को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का है मामला...

Court issued warrant to Atul Rai will have to be summoned on December 14अतुल राय को कोर्ट ने जारी किया वारंट, 14 दिसम्बर को होना होगा तलब, पीड़िता को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का है मामला...

अतुल राय को कोर्ट ने जारी किया वारंट, 14 दिसम्बर को होना होगा तलब, पीड़िता को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का है मामला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रेप के आरोप में नैनी जेल में बंद मऊ जनपद के घोसी सांसद अतुल राय की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एमपी,एमएलए कोर्ट ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट करके चरित्रहनन करने के मामलें में वर्ष 2020 दिसम्बर में दर्ज मुकदमें में भेजी गई चार्जशीट के बाद वारंट जारी किया है। न्यायालय ने अतुल राय को 14 दिसम्बर को तलब किया है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने वारंट को तामिला के लिए नैनी जेल भेजा है।

धमकी से जीना दूभर कर दिया है


बाहुबली सांसद अतुल राय के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती ने दिसम्बर में अपनी तहरीर में कहा था कि अतुल राय एवं मुख्तार अंसारी के लोगों ने मेरा, मेरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है । पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सुधीर सिंह नाम का व्यक्ति अतुल राय के इशारे पर उसे और उसके परिवार को फेसबुक एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से आत्महत्या करने पर विवश कर रहा है। वह फेसबुक पर शुरु से ही अतुल राय के इशारे पर पीड़िता को ब्लैकमेलर और दर्जनो मुकदमें कर के पैसे ऐठने वाली बोल रहा और जब मैने उसकी इन सारी बातो को नजरअंदाज कर अपने मुकदमे को गवाही पर ध्यान दिया तो भी इस सुधीर सिंह नाम के व्यक्ति ने पीड़िता के नाम का दुष्प्रचार करना बंद नही किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया अतुल राय के लोग यह बोल रहे कि मुहमांगा पैसे लेकर अतुल राय पर दर्ज करवाया गया मुकदमा वापस ले लें और मुकदमें में गवाही न करूँ।