सनबीम स्कूल को लेकर आक्रोश: DCP बोले छात्रा से रेप करने वाले आरोपी पर लगाएंगे NSA, Dupty CM ने रद्द किया सनबीम स्कूल का कार्यक्रम...

Outrage over Sunbeam School. Sweeper who raped girl student sent to jail. DCP said NSA will impose on the accused. Dupty CM canceled the program. शहर के नामचीन स्कूल में शामिल सनबीम स्कूल को लेकर जनता का सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश है।

सनबीम स्कूल को लेकर आक्रोश: DCP बोले छात्रा से रेप करने वाले आरोपी पर लगाएंगे NSA, Dupty CM ने रद्द किया सनबीम स्कूल का कार्यक्रम...
सनबीम स्कूल लहरतारा में छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार स्वीपर अजय कुमार सिंकू

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा स्थित सनबीम स्कूल लहरतारा की कक्षा 3 की छात्रा उम्र करीब 9 वर्ष से रेप करने वाले कैंट थाना अंतर्गत मानस नगर पासियाना निवासी स्कूल के आरोपी स्वीपर अजय कुमार सिंकू को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया। डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य डीएनए सैम्पल ले रही है, इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराकर आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर।

वॉशरूम में की गंदी हरकत 

शिवपुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली छात्रा लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ती है। छात्रा की मां के अनुसार शुक्रवार को उनकी बेटी स्कूल से आई तो बेहद ही सहमी हुई थी और उसके कपड़े पर खून लगा हुआ दिखा। उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो वह रोने लगी। इसके बाद उसने रोते हुए अपनी मां को बताया कि वह स्कूल में वॉशरूम गई थी। वहीं स्कूल का एक स्वीपर मौजूद था और उसने उसके साथ गलत हरकत की।
मासूम के मुंह से यह सुन कर उसकी मां सन्न रह गईं। आनन-फानन उन्होंने अपने पति को घटना की जानकारी दी। इस पर मासूम के पिता ने 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस स्कूल पहुंची। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर पुलिस ने आरोपी स्वीपर को चिह्नित किया और उसे उसके घर से पकड़ कर सिगरा थाने ले गई।

स्कूल के सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

घटना के बाद शहर के नामचीन स्कूलों में शुमार सनबीम को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को सनबीम स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। सनबीम वरुणा में दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले थे। उधर, जनता सोशल मीडिया पर स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर उंगली उठा रहे है। सनबीम स्कूल के भारी-भरकम फीस के बाबजूद इस घटना ने अभिभावकों को झंकझोर दिया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल टाइम में अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल प्रबंधन के हवाले ही छोड़ता है।

संबंधित खबर- सनबीम स्कूल लहरतारा की छात्रा से कुकर्म, आरोपी स्वीपर गिरफ्तार, माँ को बताई दास्तां...