लंका पुलिस ने दो तस्कर गिरफ्तार कर पकड़ा 8 लाख का गांजा, बिहार से लाई जा रही थी खेप...

लंका पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर गांजा की खेप पकड़ी है. दोनों तस्करों के पास से बोरे में 40 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करके की है.

लंका पुलिस ने दो तस्कर गिरफ्तार कर पकड़ा 8 लाख का गांजा, बिहार से लाई जा रही थी खेप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर गांजा की खेप पकड़ी है. दोनों तस्करों के पास से बोरे में 40 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करके की है.

डीसीपी काशी जोन ने बताया कि लंका पुलिस गस्त करते हुए सर्विस रोड से टोल प्लाजा की तरफ रविवार शाम को जा रही थी कि बीच रास्ते में कच्ची सड़क के किनारे दो व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट दो पहिया वाहन के साथ दिखाई दिए. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों को पकड़ा और उनके गाड़ी की सीट पर रखे बोरे को चेक किया तो बोरे में गांजा बरामद हुआ.

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विकाश कुमार निवासी सिरहिश पोस्ट शिहोरिया थाना चाँद, जनपद कैमूर, बिहार और सिराज धोबी निवासी सुरहा थाना चाँद, जनपद कैमूर, बिहार के रुप में हुई है. इनके पास से दो प्लास्टिक की बोरियों से कुल 40 किलो 50 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये व एक मोटर साइकिल हिरो स्पेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है.

बिहार से करते थे तस्करी

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग बिहार से सस्ते दामों पर गांजा लेकर बनारस स्टेशन पर उचित लाभ में बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ा गया है. दोनों ने बताया कि वह गरीब तबके के हैं और अपना व अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए गांजा तस्करी का काम करते है.