डबल मर्डर: CP ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जुटाए सुराग, छोटे बेटे ने पुलिस की मौजूदगी में किया अंतिम संस्कार...

गुरुवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद लंका पुलिस ने दोनों शव का छोटे बेटे अंजनी से हरिश्चंद्र घाट पर करवा दिया. तीन दिनों के बाद भी कोई अहम सुराग हाथ न लगने के बाद शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

डबल मर्डर: CP ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जुटाए सुराग, छोटे बेटे ने पुलिस की मौजूदगी में किया अंतिम संस्कार...
घटनास्थल का पुलिस टीम के साथ निरीक्षण करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका के नरिया प्राथमिक विद्यालय के समीप बुधवार को दुर्गंध के बाद कमरे में मिले मां-बेटी के शव की सूचना के तीन दिन बाद भी बड़ा बेटा अखिलेश दिल्ली से नहीं आया. गुरुवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद लंका पुलिस ने दोनों शव का दाह संस्कार छोटे बेटे अंजनी से हरिश्चंद्र घाट पर करवा दिया. तीन दिनों के बाद भी कोई अहम सुराग हाथ न लगने के बाद शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय फोर्स के अलावा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम मौजूद रही.

खून और बाल से सनी हथौड़ी मिली

पुलिस कमिश्नर नरिया घटनास्थल का करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया. नरिया प्राथमिक विद्यालय के बगल में रहने वाली सुनीता पांडेय और उनकी बेटी दीपिका की मौत की जांच करने पहुंचे सीपी ने कमरे की गहनता से जांच की. कमरे में बिजली न होने से टीम को ड्रैगन लाइट का सहारा लेना पड़ा. सीपी घर के अगल बगल गलियों में पैदल घूमकर और बगल वाले छत पर चढ़कर घटना की बारीकी से जांच की. सीपी को टीम के साथ छानबीन के दौरान घटनास्थल वाले कमरे से कुछ साक्ष्य मिले, जिसे पुलिस बॉक्स में भरकर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है की पुलिस को लोहे की हथौड़ी में खून और बाल लगा मिला.

सिर पर प्रहार कर किया गया है हत्या
 
पुलिस सूत्रों की माने तो पीएम रिपोर्ट में सिर पर प्रहार कर हत्या की बात सामने आई है. पीएम रिपोर्ट के अनुसार पहले मां सुनीता को मारा गया और उसके बाद बेटी दीपिका को मारा गया है. बेटी को बेड से खींचकर गलियारे में लाकर घटना को अंजाम दिया गया क्योंकि दीपिका बेड शीट हाथ में पकड़ी थी जो बेड से लगा था. घटना स्थल के समीप लगे दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने  निकाला है लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगी.

बता दें, प्राथमिक विद्यालय के पीछे जाने वाली गली आगे जाकर तीन हिस्सों में बट जाती है. गली के भीतर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है. माना जा रहा है की हमलावर पिछले दरवाजे से घर में घुसे थे क्योंकि सुनीता की डेड बॉडी पिछले दरवाजे के पास लॉबी में गिरी मिली थी. मर्डर के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की भी चर्चा है. प्रॉपर्टी के अपने हिस्से को बड़े बेटे ने शहर के बीचों बीच कुछ लोगों को बेचकर दिल्ली रहता है.

मूल खबर: कान में मिला मां-बेटी का शव: बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी सूचना, पुलिस बोली मां-बेटे में चल रहा था प्रॉपर्टी विवाद...