अवैध कब्जा खाली करने के लिए रंगदारी मांगने के आरोप में सपा नेता सहित 3 पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरु...

सपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ दुकान-मकान का अवैध कब्जा खाली कराने और रंगदारी मांगने के आरोप में सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज हुआ है.

अवैध कब्जा खाली करने के लिए रंगदारी मांगने के आरोप में सपा नेता सहित 3 पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरु...
भू-माफियाओं ने इसी प्रॉपर्टी को अवैध कब्जा कर तीसरे को बेच दिया था.

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रोजाना शाम की भोग आरती के लिए भोग-प्रसाद मुहैया कराने वाले काशी नाटकोट्टाई नगरा छेतराम की बेशकीमती जमीन को हड़पने वाले भू माफिया के कब्जे से 300 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त करने के बाद उन्ही माफिया का एक और कारनामा प्रकाश में आया है. ताजा मामले में संपूर्णानंद कॉलोनी निवासी विधवा महिला मंजू अग्रवाल के करोड़ों की जमीन व दुकान धोखे से हथिया कर, उसे अपने गिरोह के एक तीसरे व्यक्ति को कब्जा दिला दिया गया. कब्ज़ा खाली करने के एवज में 3 करोड़ रुपयों की रंगदारी मांगी जा रही थी. सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है. 

अपने गैंग के लोगों को कर दी पंजीकृत

सिगरा के सम्पूर्णानन्द नगर कालोनी  निवासिनी मंजू अग्रवाल का आरोप है की मुकुन्द राय कटरिया व बाल गोविन्द अग्रवाल मिलकर उसके सिगरा भवन वाराणसी का पंजीकृत लीज डीड वर्ष 1981 मे कराया था.  अंश व मुकुन्द राय कटरिया का अंश व बाल गोविन्द अग्रवाल का था बाद  लीज डीड प्रार्थिनी ने मुकुन्द राय कटरिया की मृत्यु के बाद उनके  उच्चाधिकारियों से सम्पूर्ण वैधानिक अंश का सब लीज डीड वर्ष 1998 के द्वारा पंजीकृत करायी और इस तरह मंजू अग्रवाल के भवन पर अंश की मालिक व काबिज हुई बाल गोविन्द अग्रावल जो प्रथम लीज डीड वर्ष 1981 के भवन मे 1/4 के मालिक थे. उन्होने अपने सम्पूर्ण वैधानिक अँश 4415.5 वर्गफीट का पंजीकृत सब लीज डीड विपक्षी कृष्ण मोहन यादव निवासी कौसिकपुर परगना मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर को दिन  17 जून 1993 को रजिस्ट्री कर दी. कृष्ण मोहन यादव व उनके भाईयो ने मंजू अग्रवाल से गुण्डई करते हुए अपने विधिक अंश की पंजीकृत भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया. 

घर आकर 16 बार दी धमकी

मंजू अग्रवाल का आरोप है की सपा नेता कृष्णमोहन यादव व उसका भाई गुड्डु ने घर पर करीब 16 बजे आये और बोले कि तुम और तुम्हारी लड़की दोनो ने अगर कोई शिकायत की तो जान से मारकर गाड़ देगे. जमीन चाहिए तो तीन करोड़ रुपये दो. पुलिस कमिश्नर सीपी ए. सतीश गणेश के निर्देश पर सिगरा पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में सपा नेता कृष्ण मोहन यादव, गुड्डू, गोविंद अग्रवाल और 1 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 504 और 506 में मुकदमा पंजीकृत किया. 

पुलिस विभाग में चर्चित दरोगा रहे भू-माफियाओं के पिता

शातिर भू-माफिया कृष्ण मोहन यादव और गुड्डू के पिता रिटायर्ड पुलिस दरोगा है. भू-माफियाओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद एंटी भू माफिया सेल ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के स्तर से लगातार ज़मीन, मकान व दुकानों पर कब्ज़ा करने वाले माफिया तत्वों के खिलाफ़ अभियान छेड़ रखा है.