बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में मनाया गया महामना और अटल जी की जयंती, क्रिसमस भी हुआ सेलिब्रेट...

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी में सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं भारत रत्न काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्म दिवस तथा क्रिसमस( बड़ा दिन) का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया.

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में मनाया गया महामना और अटल जी की जयंती, क्रिसमस भी हुआ सेलिब्रेट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी में सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं भारत रत्न काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्म दिवस तथा क्रिसमस( बड़ा दिन) का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया.

सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने सांता क्लाज का रूप धर के एक दूसरे को टॉफी, चॉकलेट तथा अन्य प्रकार के गिफ्ट वितरित किए. विद्यालय की प्रधानाचार्या ने दोनों महापुरुषों को नमन किया तथा बच्चों से उनके आदर्शों पर चलने को कहा. कार्यक्रम में मोहन यादव, सोनिया त्रिपाठी, अनीता पांडेय, श्वेता पांडेय, किरण शर्मा, पीयूष दुबे, हरेंद्र पांडेय, दीपक मिश्रा आदि अध्यापक अध्यापिकाए मौजूद रहे.