UP के सभी स्कूल 15 फरवरी तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने के निर्देश...

All schools in UP will remain closed till February 15 instructions to continue online classesस्कूल

UP के सभी स्कूल 15 फरवरी तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए एक बार फिर गृह विभाग ने शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने की तारीख बढ़ा दी है। हालांकि, आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेशानुसार यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 15 फरवरी तक बंद रखने का आदेश एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब स्कूल सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चला सकेंगे। इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट अब आगे बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है। इससे पहले 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश था। सीएम योगी ने उस दौरान कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा, 'कोविड-19 की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 23 जनवरी तक प्रत्यक्ष पठन-पाठन स्थगित रखा जाए  केवल ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई हो।