ब्रम्हानंद से महिला के साथ लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, शिवपुर में भी किया था चेन स्नेचिंग का असफल प्रयास...

ब्रम्हानंद कॉलोनी (दुर्गाकुंड) से बीते रविवार की सुबह छह बजे टोटो में बैठी महिला से बैग छीनने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया.

ब्रम्हानंद से महिला के साथ लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, शिवपुर में भी किया था चेन स्नेचिंग का असफल प्रयास...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ब्रम्हानंद कॉलोनी (दुर्गाकुंड) से बीते रविवार की सुबह छह बजे टोटो में बैठी महिला से बैग छीनने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने लंका मैदान रामनगर से गिरफ्तार किया है.

चेन स्नेचिंग में असफल होने पर की लूट

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयकांत पटेल निवासी शेखपुरा बिहार और दूसरे अनिल पटेल शेरपुर कैमूर भभुआ के रूप में हुई है. डीसीपी के मुताबिक पूछताछ में जयकांत ने पुलिस को बताया कि लाल रंग की अपाचे बाइक को उसने नीलामी में लिया है. जबकि काले रंग की पल्सर को वाराणसी से चुराया है, स्थान उन्हे याद नहीं है. बताया की शिवपुर से मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर दूसरी घटना की तलाश में दुर्गाकुंड पहुंचे. जहां एक महिला टोटो से पर्स लेकर जा रही थी. उसे छीन लिया, जिसमें ₹ 1 लाख 42 हजार रुपए था. पैसे निकालने के बाद सामनेघाट पुल से पर्स को गंगा जी में फेंक दिया.

बराबर बराबर हिस्सों में बांटा रुपए

पुलिस पूछताछ में जयकांत पटेल ने बताया कि पर से मिले पैसों में हम दोनों ने बराबर-बराबर 71- 71 हजार रुपए बांट लिए. जयकांत ने अपने हिस्से का ₹10 हजार मेरे पास है जिसे मैं छिपकर रखा हूं पुलिस ने उसके पास से ₹10000 नरदबरा मत किया जयकांत पटेल ने बताया कि ₹ 20000 एचडीएफसी बैंक के और ₹30000 उत्कर्ष बैंक के खाते में डाला हूं शेष पैसा मैं खाने पीने में खर्च किया है. अनिल पटेल ने गलती की माफी मांगते हुए बताया कि मेरे हिस्से में 78 हजार रुपए मिले थे उसमें से 12500 नगद अपने पास रखा हूं. ₹15000 गाड़ी बनवाने में खर्च कर दिया और ₹20000 एक व्यक्ति से उधार लिया था जो उसे मैं वापस कर दिया.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
01. उ0नि0 अश्वनी कुमार राय चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर कमिशनरेट वाराणसी।
02. उ0नि0 शिवम श्रीवास्तव थाना भेलूपुर कमिशनरेट वाराणसी।
03. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना शिवपुर कमिशनरेट वाराणसी।
04. का0 सुमित साही थाना भेलूपुर कमिशनरेट वाराणसी।
05. का0 कपिलदेव मौर्या थाना भेलूपुर कमिशनरेट वाराणसी।
06. का0 बालमुकुन्द मौर्या थाना शिवपुर कमिशनरेट वाराणसी।
07. का0 अमित शुक्ला थाना लंका कमिशनरेट वाराणसी।
08. का0 वीरेन्द्र कुमार थाना लंका कमिशनरेट वाराणसी।
09. हे0का0 सन्तोष कुमार सर्विलान्स सेल कमिशनरेट वाराणसी।