वसंत महिला महाविद्यालय में विश्व शिक्षक दिवस व गोल्डन जुबली वर्ष समारोह का आयोजन
राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा विश्व शिक्षक दिवस व विभाग की गोल्डन जुबली वर्ष समारोह का आयोजन किया गया।
वाराणसी। राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा विश्व शिक्षक दिवस व विभाग की गोल्डन जुबली वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीत विभाग के द्वारा कुल गीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की एमएड और बीएड की छात्राओं ने नृत्य, संगीत और वादन के साथ किया। जिसके पश्चायत शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुजाता साहा ने सभागार में बैठे अतिथियों, शिक्षकगणों, छात्राओं को शिक्षक दिवस व विभाग की गोल्डन जुबली वर्ष की महत्ता से अवगत कराया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. जेपी पाण्डेय प्रिंसिपल बीटीआईसी पाण्डेहवेली, पीके श्रीवास्तव प्रिंसिपलएम बीसी सारनाथ, मीता कुमार प्रिंसिपल वीकेआईसी कमच्छा, डॉ. अंजू राय प्रिंसिपल बीटीएस रथयात्रा काे महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो. अलका सिंह, सहायक प्रो. व संयोजक आईक्यूएसी डॉ. महेश शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान वाराणसी प्रमोद कुमार, महाविद्यालय की आईक्यूएसी की समन्वयक प्रो. सीमा श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों का परिचय प्रो. मिनाक्षी विश्वाल एवं डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सुजाता साहा द्वारा किया गया।