परिजनों संग पिंडदान करने पहुंचा किशोर प्रह्लाद घाट पर गंगा में समाया, अस्सी घाट पर डूबा बुजुर्ग...
प्रह्लाद घाट और अस्सी घाट पर दो हादसे हो गए. परिजनों संग पिंडदान करने पहुंचा किशोर स्नान के दौरान प्रह्लाद घाट पर गहरे पानी में चला गया. वहीं अस्सी घाट पर तर्पण करने पहुंचे बुजुर्ग भी गंगा में डूब गए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रह्लादघाट (आदमपुर) पर परिजनों संग पितृ विसर्जन के अवसर पर पिंडदान करने पहुंचे एक किशोर गंगा में डूब गया. पिता ने शोर मचाया लेकिन तब तक किशोर गहरे पानी में समा चुका था. इधर, अस्सी घाट पर भी एक बुजुर्ग के साथ हादसा हो गया, गोताखोर और एनडीआरएफ के जवान दोनों की तलाश कर रहे है.
सूचना के मुताबिक सारनाथ के सोनातालाब निवासी श्रवण कुमार अपने पुत्र अतुल (14) व अपने लोगों के साथ अपने पितरों को पिंडदान करने प्रह्लादघाट पहुंचे. इसी दौरान अतुल गंगा में स्नान करने लगा और गहरे पानी में समा गया. पिता ने देख शोर मचाया. आसपास मौजूद लोग कूदे और गंगा में तलाश शुरु की लेकिन कोई पता नहीं चला. उधर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
ऐसा ही हादसा अस्सी घाट पर हुआ. बीएलडब्लू के रहने वाले एक बुजुर्ग पिंडदान के बाद तर्पण करने के लिए गंगा में गए, वह गहराई को भांप न पाए और समा गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दोनों स्थानों पर पुलिस एनडीआरएफ और निजी गोताखोरों की मदद से तलाश करवा रही है.