पर्यटकों को होगा आध्यात्मिकता का होगा अहसास: अब टेंट सिटी के उद्घाटन से पहले पूर्व CM अखिलेश यादव ने कर दिया ट्वीट, जाने क्या लिखा...

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टेंट सिटी के उद्घाटन से पहले ट्वीट कर दिया है.

पर्यटकों को होगा आध्यात्मिकता का होगा अहसास: अब टेंट सिटी के उद्घाटन से पहले पूर्व CM अखिलेश यादव ने कर दिया ट्वीट, जाने क्या लिखा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काशी के पूर्वी तट (गंगा पार) रेती पर टेंट सिटी बनकर तैयार हो गई है. करीब 300 लगे टेंट में आने वाले पर्यटकों को आध्यात्मिकता के साथ ही आधुनिकता का भी अनुभव होगा. इस टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.  13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. जिसके पहले सोमवार की शाम आठ बजे ट्वीट कर अखिलेश यादव ने टेंट सिटी के संचालन से पूर्व माग की है.

काशी की ‘टेंट सिटी’ का कूड़ा-कचरा, गंदगी व अपविष्ट गंगा जी में जाकर प्रदूषण नहीं फैलायेगा, इसको सुनिश्चित किये बिना टेंट सिटी के संचालन की अनुमति न हो.
वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना ज़रूरी होता है. भाजपा की राजनीति में ग़रीब पर नज़र नहीं जाती. -अखिलेश यादव

वहीं, जिला प्रशासन और टेंट सिटी का काम देख रही कंपनी के जिम्मेदार लगातार अपने बयानों में कह रहे है की हमने टेंट सिटी आध्यात्मिक नगरी काशी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. टेंट सिटी में खेलकूद जोन, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. जिला प्रशासन ने कहा है की गंगा किनारे होने से शराब और मांसाहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.