BHU की छात्रा से छेड़छाड़ और छिनैती करने वाले दो गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस टीम गठित...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के एमएससी (गणित वर्ग) की छात्रा से छेड़छाड़ और छिनैती करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के एमएससी की छात्रा से कैंपस में छेड़छाड़, मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, पीड़िता के बयान और अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर चिन्हित कर लिया है. लंका पुलिस ने घटना में शामिल डिवाइन नगर नामकुम जिला रांची निवासी आदित्य ओझा और कहरिया थाना कमतौल, दरभंगा बिहार निवासी ऋतिक कुमार मिश्रा को सोमवार को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी बीएचयू धीरेन्द्र प्रताप सिंह, दरोगा शिवाकर मिश्रा, कांस्टेबल सत्यदेव गोंड और कांस्टेबल महेश कुमार शामिल रहे.
अत्यधिक नशे में थे मनबढ़
पीड़ित छात्रा के मुताबिक वह 4 जनवरी की शाम साढ़े आठ बजे अपने सहपाठी के साथ हॉस्टल लौट रही थी. उसी समय लक्ष्मण दास चौराहे पर 3 लड़के मोटरसाईकिल से छात्रा की साइकिल से टक्कर मार दिए. आरोप है की उसके बाद तीनों मनबढ़ छात्रा और साथी दोस्त से मारपीट के साथ छेड़-छाड़ और गाली- गलौच करने लगे. छात्रा ने बताया की तीनों लड़कों के खूब नशे में होने के कारण उसने और उसके दोस्त ने कोई विरोध नहीं किया और चुपचाप वहां से जाने लगे. आरोप है की उसके बाद तीनों मनबढ़ो ने अन्य एक और साथी के साथ आए और एनसीसी कार्यालय के सामने छात्रा और उसके सहपाठी को रोककर मार-पीट व छीना झपटी करने लगे.
रुइया छात्रावास में घुसे थे मनबढ़
छात्रा का कहना है की छीना झपटी में मनबढ़ो ने मेरे सहपाठी का फोन एवं पर्स, जिसमें ₹8 हजार एवं जरूरी कागज थे, छीन कर रुइया छात्रावास में पीछे से घुस गये. काफी खोजने के बाद मोबाइल फोन तो मिला पर उसका पर्स व मेरे साथ की गई मानहानी एवं बदसलूकी का इंसाफ चाहिए. वहीं प्रकरण में लंका पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 354, 323, 504, 392 में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थी.