रेस्टोरेंट के सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों को पुलिस ने दी जानकारी... 

चितईपुर थाना क्षेत्र के बरईपुर इलाके में धर्मवीर नगर कॉलोनी के मोड़ पर स्थित जलसा रेस्टोरेंट में तैनात सुरक्षा गार्ड खड़ग सिंह रावत (45) ने फांसी लगाकर जान दे दी.

रेस्टोरेंट के सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों को पुलिस ने दी जानकारी... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर थाना क्षेत्र के बरईपुर इलाके में धर्मवीर नगर कॉलोनी के मोड़ पर स्थित जलसा रेस्टोरेंट में तैनात सुरक्षा गार्ड खड़ग सिंह रावत (45) ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी होने पर सोमवार की दोपहर 10 बजे मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम के सदस्य पहुंचे.

केबल तार के सहारे झूला था गार्ड


नेपाल के पोखरा निवासी खड़ग सिंह रावत ढाई माह पूर्व ही रेस्टोरेंट में सुरक्षा गार्ड की नौकरी ज्वाइन किया था. सोमवार सुबह जब सफाईकर्मियों के आने के बाद भी गार्ड के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका पर रेस्टोरेंट के मैनेजर दीपक बहादुर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुंची. जांच पड़ताल के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. रेस्टोरेंट मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक ढाई माह पहले गार्ड का काम करने लिए आया था. रविवार रात में ड्यूटी खत्म होने के बाद खाना खाकर सोने लिए गया. कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर केबल तार के सहारे फंदा बनाकर  झूल गया. चितईपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि गार्ड के मौत का कारण पता नहीं चल पाया हैं. मृतक के शरीर पर कही चोट नहीं था. मृतक के परिजनों को सूचना दें दी गई हैं.