सिगरा स्टेडियम की पिछली दीवार गिरने से गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त, मण्डलायुक्त बोले कराई जाएगी क्षतिपूर्ति

सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम की पीछे की दीवार सोमवार की सुबह अचानक गिर पड़ी। जिससे वहां पार्क की गई 2 कार व लगभग एक दर्जन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

सिगरा स्टेडियम की पिछली दीवार गिरने से गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त, मण्डलायुक्त बोले कराई जाएगी क्षतिपूर्ति

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम की पीछे की दीवार सोमवार की सुबह अचानक गिर पड़ी। जिससे वहां पार्क की गई 2 कार व लगभग एक दर्जन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा था उसी दौरान स्टेडियम के अंदर की तरफ एक ट्रक से गिट्टी गिरायी जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि गिट्टी का लोड न सह पाने की वजह से दीवार गिर पड़ी।

इस मामले में स्मार्टसिटी के पी आर ओ शाकम्भरी नंदन सोन्थलिया ने बताया कि स्टेडियम के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा था और उसी दौरान गिट्टी की अनलोडिंग के समय दीवार गिर पड़ी जिससे दीवार के पीछे खड़ी कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। 

वहीं मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई है। स्टेडियम की पुरानी दीवार वहां स्टोर गिट्टी का भार सहन न करने और ट्रक द्वारा नई गिट्टी डालने की वजह से वजन बढ़ने से ढह गई। इस दीवार को भी भविष्य में नई बनाया जाना है। यह दीवार ढहना मुख्य बिल्डिंग निर्माण कार्य से संबंधित नहीं है। इसमें क्षतिग्रस्त वाहनों के मुआवजे की प्रतिपूर्ति निर्माण कंपनी के द्वारा कराई जाएगी।