जरूरतमंदों में आकाशवाणी के निदेशक ने वितरित किए कंबल, बोले- गरीबों का करें सहयोग...
रविवार की रात आकाशवाणी के पीछे स्थित मलिन बस्ती, शिवपुरवा मलिन बस्ती और लहरतारा कैंसर हॉस्पिटल के पास खुले में सो रहे गरीब और निराश्रितों में कम्बल वितरण किया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आकाशवाणी के निदेशक राजेश कुमार गौतम, समाज सेविका आरती गौतम, हिंदी लोक गायिका एवं समाज सेविका, ज्योति गुप्ता और एशियन ब्रिज इंडिया के निदेशक मोहम्मद मूसा आज़मी ने रविवार की रात आकाशवाणी के पीछे स्थित मलिन बस्ती, शिवपुरवा मलिन बस्ती और लहरतारा कैंसर हॉस्पिटल के पास खुले में सो रहे गरीब और निराश्रितों में कम्बल वितरण किया।
इस दौरान राजेश गौतम ने कहा की बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी को ऐसे कार्य में हिस्सा लेना चाहिए। ताकि किसी गरीब की सहायता हो सके। कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्वपोषी ग्रामीण विकास के छात्र अनुज कुमार पटेल, शिवांगी, धीरज और सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत भगत और प्रदीप आदि लोग सम्मिलित रहे।