पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़: क्राइम ब्रांच को थी बदमाशों के मूवमेंट की सूचना, 2 बदमाश पुलिस की गोली से घायल...

गुरुवार की देर रात शिवपुर के पिसौर पुल पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हत्या के वांछित दो बदमाश घायल हो गए.

पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़: क्राइम ब्रांच को थी बदमाशों के मूवमेंट की सूचना, 2 बदमाश पुलिस की गोली से घायल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। गुरुवार की देर रात कमिश्नरेट पुलिस का बदमाशों से सामना हो गया. शिवपुर के पिसौर पुलिस पर क्राइम ब्रांच, शिवपुर और सिगरा पुलिस की बंदूक बदमाशों पर गरज उठी. जिसके बाद बाइक सवार दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. दोनो बदमाशों को पुलिस की गोली पैर में लगी है. दोनों की पहचान गाजीपुर जिले के थाना कोतवाली स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी राशिद और प्रकाश टॉकीज, शक्ति मस्जिद मछरेहटा निवासी रेहान के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस राजकीय अस्पताल दीनदयाल लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने राशिद को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

4 जुलाई को गोली मारकर की थी बुजुर्ग की हत्या

दोनों बदमाशों ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में विगत 4 जुलाई को शिवपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीधाम कालोनी निवासी बालचंद्र चौधरी (70) को गोली मारकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है. क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय को घटना में शामिल बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों के पीछे लगी थी. जानकारी मिलने पर सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय और शिवपुर थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने भी घेराबन्दी की और पिसौर पुल के पास चारो ओर से बदमाशो को पुलिस ने घेर लिया. पुलिस से घिर होने के कारण बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी फायरिंग में बदमाशो को गोली लगी है. बदमाशों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए है. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद उनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी पता कर रही है.

तीन गोली मारकर वृद्ध को उतारा था मौत के घाट

मूल रुप से शिवपुर के कादीपुर शास्त्रीधाम कॉलोनी निवासी लालचन्द्र मुंबई में रहकर फ्रूट चाट और फल की दुकान चलाते थे. लालचन्द्र के भतीजे महेश चौधरी की 4 जुलाई को ही दूसरी शादी थी. यह शादी शिवपुर स्थित अष्टभुजी मंदिर से होने वाली थी. मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर पर रिश्तेदारों की भीड़ इकट्ठा थी. सोमवार सुबह करीब 9 बजे जब घर की महिलाएं मांगलिक कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही थी उसी समय कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया. लालचन्द्र चौधरी ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने 3 राउंड फायर वृद्ध के मुंह पर झोंक दिया था. गोली लगने से वृद्ध खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. परिजन जब तक दौड़ते बाइक सवार बदमाश भाग खड़े हुए थे. परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ वृद्ध को लेकर जिला अस्पताल भागे. जहां पुलिस ने जानकारी इकट्ठा कर जांच में जुटी है. जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने घायल को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड दिया था. मौके से पुलिस को तीन खोखा बरामद हुआ था. घटना के अनावरण में एसीपी कैंट ने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस को लगाई थी. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने कुछ सुराग हाथ लगने की बात घटना के बाद कही थी.