सुरक्षा की मांग: घोसी सांसद अतुल राय को बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा..!
वाराणसी,भदैनी मिरर। घोसी सांसद अतुल राय को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से जान का खतरा है। एलआईयू रिपोर्ट का हवाला देते हुए कचहरी परिसर में अधिवक्ता अनुज यादव संग अतुल राय की बहन नम्रता राय और पिता भरत सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। कहा कि प्रदेश सरकार राजनैतिक प्रतिद्वंदिता में अतुल राय को सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है। आरोप लगाया कि अतुल राय को मुख्तार के करीबी शूटर ने महिला से सुनियोजित षड्यंत्र रचकर फंसाया है।
यौन शोषण के मुकदमें की पुनः विवेचना हो
वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने कहा कि सांसद अतुल राय के मामले में क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट दी थी कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया है। यह रिपोर्ट स्वीकार नहीं की गई। फिर दोबारा एसपी सिटी वाराणसी से जांच करवाई गई, जांच और ऑडियो क्लिप से स्पष्ट है कि अतुल राय को राजनैतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से यह मांग है कि दोनों जांच रिपोर्ट्स का अवलोकन करते हुए मामलें की पुनः विवेचना करा ली जाए, जिससे आरोप की सत्यता पता चल सके।
पुलिस नहीं करती कार्रवाई, दर्ज है आपराधिक मुकदमें
अधिवक्ता अनुज यादव ने कहा कि हमारे मुवक्किल अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता और उसके दोस्त के खिलाफ वाराणसी, लखनऊ और बलिया जनपद में आपराधिक मुकदमें दर्ज है, बाबजूद इसके पुलिस कुछ नही करती है। पीड़िता व उसके मित्र को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। वही सांसद अतुल राय को जान का खतरा है बाबजूद इसके उन्हें कोर्ट आने-जाने में भी पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही है।
लंका थाने में युवती ने दर्ज करवाया था मुकदमा
बसपा सांसद अतुल राय पर आरोप है कि 2019 में बलिया की युवती को वाराणसी के लंका स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और उनका यौन शोषण किया। युवती ने उन पर यह आरोप भी लगाया है कि बसपा नेता दुष्कर्म के बाद उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे हैं। अतुल राय घोसी लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में वो गठबंधन के प्रत्याशी थे। चुनावी साल 2019 में ही उन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन वह चुनाव जीते थे। अतुल राय ने भाजपा के हरिनारायण राजभर को 1,22,018 हजार मतों से हराया था। इस सीट पर कुल 11,37,931 वोट पड़े और अतुल कुमार को 5,72,258 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी हरिनारायण राजभर को 4,50,240 वोट मिले थे।