थानेवार ठीक होंगे फैंटम और PRV के खराब वाहन: देर रात CP ने किया रोहनियां थाने का निरीक्षण, पीआरवी के रिस्पॉन्स टाइम भी किए चेक...

ठंड के दिनों में बढ़े अपराध को लेकर पुलिस की चुस्ती को परखने के लिए मंगलवार की रात एक बजे पुलिस कमिश्नर (CP) मुथा अशोक जैन ने रोहनिया थाने का निरीक्षण किया.

थानेवार ठीक होंगे फैंटम और PRV के खराब वाहन: देर रात CP ने किया रोहनियां थाने का निरीक्षण, पीआरवी के रिस्पॉन्स टाइम भी किए चेक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ठंड के दिनों में बढ़े अपराध को लेकर पुलिस की चुस्ती को परखने के लिए मंगलवार की रात एक बजे पुलिस कमिश्नर (CP) मुथा अशोक जैन ने रोहनिया थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न पुलिस चौकियों के फैंटम और पीआरवी गाड़ियों पर तैनात जवानों की सतर्कता देखी. इस दौरान फैंटम और पीआरवी गाड़ियों के रूट चार्ट को देखा गया और संचार माध्यमों के संबंध में वार्ता की गई. उन्होंने संचार माध्यमों को और अधिक प्रभावी रूप से प्रयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया .

PRV का रिस्पॉन्स टाइम भी किया चेक

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने निरीक्षण के दौरान पाया की फैंटम और पीआरवी की कुछ गाड़ियां ठीक नहीं है, जिसके बाद उन्होंने तत्काल निर्देश दिया की पूरे कमिश्नरेट के खराब फैण्टम एवं पीआरवी के वाहनों को थानावार बारी-बारी से ठीक कराया जाए. इस दौरान उन्होंने खुद 112 पर काल करके पीआरवी वाहनों का रिस्पान्स टाईम भी चेक किया. इस दौरान उन्होंने थाना रोहनियां पर मौजूद सन्तरी ड्यूटी को भी चेक किया. 

सीसीटीएनएस के कर्मचारी कार्यों को लेकर रहे अपडेट

थाना रोहनियां के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बन्दी गृह, जनसुनवाई डेस्क आदि की समीक्षा की. उन्होंने सीसीटीएनएस कार्यालय के पुलिसकर्मियों को उनके कार्य को अपडेट किये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की थाना अन्तर्गत घटित होने वाले अपराध, अपराध का तरीका, अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी एवं उन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हमेशा सजग रहे. उन्होंने शातिर एवं अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर गैंगेस्टर की कार्यवाही किये जाने और पुरस्कार घोषित अपराधियों की पहचान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर ने थाना परिसर में खड़े वाहनो और थानों के मालखानों में रखे हुए मालों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया.