जलकल विभाग में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकार पार्षद बैठी धरने पर, लिपिक पर लगाया गंभीर आरोप...!

जलकल विभाग में व्याप्त वित्तीय अनियमितता, अनुशासनहीनता और सेक्रेसी भंग करने का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 95 काजी सद्दुल्लापुरा की पार्षद फरजाना ने एक दिवसीय धरने पर जलकल विभाग (उत्तरी) कचहरी पर धरने पर बैठ गई.

जलकल विभाग में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकार पार्षद बैठी धरने पर, लिपिक पर लगाया गंभीर आरोप...!

वाराणसी, भदैनी मिरर। जलकल विभाग में व्याप्त वित्तीय अनियमितता, अनुशासनहीनता और सेक्रेसी भंग करने का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 95 काजी सद्दुल्लापुरा की पार्षद फरजाना ने एक दिवसीय धरने पर जलकल विभाग (उत्तरी) कचहरी पर धरने पर बैठ गई. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत महाप्रबंधक जलकल को भी दी है.

फरजाना ने बताया की जलकल विभाग नगर निगम के लिपिकों द्वारा डिमांड रजिस्टर से लगातार छेड़छाड़ की जाती है. पैसे लेकर डिमांड रजिस्टर में बिल का असेसमेंट मनमाना तरीके से वित्तीय वर्ष को घटा- बढ़ाकर बिलों को कम कर दिया जाता है. विभाग के बाबुओं द्वारा अपने थोड़े से फायदे के लिए विभाग को सालाना करोड़ों का वित्तीय नुकसान पहुंचाया जा रहा है. पूर्व में प्रत्येक वर्ष डिमांड रजिस्टर की ऑडिट कराने की विभाग से मांग की गई थी, लेकिन भी भारत में डिमांड रजिस्टर की ऑडिट अब तक नहीं करा रहा है. विभाग की वेबसाइट पर बिल कुछ और दिखाई देता और लिपिक द्वारा दिल को घटाकर कुछ और कर दिया जाता है.

आरोप लगाया कि जैतपुरा के लिपिक नागेंद्र शर्मा द्वारा उपभोक्ता के बीच सीक्रेसी भंग की जाती है. किसी कार्य में अनियमितता की जानकारी महाप्रबंधक को दी जाती है तो वह उपभोक्ता को बता देते है. इस प्रकरण में वित्तीय अनियमितता, अनुशासनहीनता और सिक्रेसी भंग करने के साथ ही साथ एक महिला पार्षद को उसके क्षेत्र में अपमानित कराने का कार्य किया जाता है. उन्होंने मांग किया कि जैतपुर के लिपिक नागेंद्र शर्मा जब से जैतपुरा का कार्य देख रहे हैं तब से उनकी जांच कराई जाए. नागेंद्र शर्मा की जांच कराने से पूर्व उन्हे जैतपुरा पटल से हटाया जाए और जांच कराई जाए. जांच कर कार्यवाही करने का पत्र अधिशासी अभियंता जलकल विभाग उत्तरी ज़ोन वाराणसी को सौंपा गया. धरना में महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, पार्षद गुलशन अली, पार्षद विनय शादेजा, पूर्व पार्षद रमज़ान अली, पार्षद पति बेलाल अहमद, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, राज खान, एकराम खान, आरिफ जमाल आदि लोग मौजूद थे.