ASI टीम ने तहखाने में शुरु किया सर्वे का काम, हिंदू पक्ष का दावा- मिले मूर्तियों के अवशेष...

हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे जारी है। दूसरे दिन शनिवार को सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों के कुछ अवशेष मिलने की बात सामने आई है।

ASI टीम ने तहखाने में शुरु किया सर्वे का काम, हिंदू पक्ष का दावा- मिले मूर्तियों के अवशेष...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे जारी है। दूसरे दिन शनिवार को सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों के कुछ अवशेष मिलने की बात सामने आई है। मां शृंगार गौरी मुकदमे की वादिनी चार महिलाओं के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि नंदी के सामने जो व्यास जी का तहखाना है, वहां से मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। 

वहीं हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू ने बताया कि 'एक मूर्ति मिली है जिसका माप लिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान घास साफ करके मूर्ति निकाली गई है। एएसआई की टीम अपना काम कर रही है। 

बता दे की शनिवार की सुबह करीब आठ बजे टीम ज्ञानवापी पहुंची। सर्वे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए आज एएसआई की 61 सदस्यीय टीम के 53 सदस्य शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एएसआई की टीम आज सीढ़ी लेकर भी ज्ञानवापी में गई है। ज्ञानवापी परिसर के आज रेडिएशन सर्वे की संभावना है। इसके साथ ही आज आज मुस्लिम पक्ष के दो वकील समेत तीन पैरोकार सहयोग कर रहे हैं, जिसमें मुमताज़ अहमद, मोहम्मद एखलाक अहमद वकील हैं। 

ज्ञानवापी मसले को लेकर कमिश्नरेट के ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है। ज्ञानवापी, काशी विश्वनाथ, गोदौलिया चौराहा, बुलानाला, मैदागिन सहित शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, आरएएफ, पीएसी, एलआईयू समेत अन्य सुरक्षा ऐजेसिंया चौकन्नी थीं। इधर, ज्ञानवापी सर्वे के मूवमेंट पर खुद पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और डीएम एस राजलिंगम नजर बनाए हुए हैं। 

इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार की सुरक्षा टू पैरा कमांडो के हवाले की गई है। मंदिर परिसर के एक किलो मीटर के दायरे में भी कमांडो गश्त कर रहे हैं। शनिवार को भी ज्ञानवापी आने-जाने वाले मार्ग पर पुलिस बैरीरकेडिंग कर तैनात है। केवल पैदल यात्रीयों को मंदिर की ओर जाने दिया जा रहा है।