अमृत भारत स्टेशन योजना का PM रविवार को करेंगे शिलान्यास, स्टेशनों का तैयारियां जोरो पर...

अमृत भारत स्टेशन योजना का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे.

अमृत भारत स्टेशन योजना का PM रविवार को करेंगे शिलान्यास, स्टेशनों का तैयारियां जोरो पर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अमृत भारत स्टेशन योजना का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे. पहले चरण में देश के 508 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है, जिसका पुनर्विकास होना है.

इसी कड़ी में वाराणसी सिटी स्टेशन का भी पुनर्विकास होना है. इस दौरान पीएम रेलवे यात्रियों को भी संबोधित करेंगे. जिसको लेकर वाराणसी सिटी स्टेशन पर तैयारियां की जा रही है. जिसका शनिवार को स्टेशन मास्टर, नोडल अफसर, RPF के अफसरों ने निरीक्षण कर तैयारियों को परखा. कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के स्टाम्प व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल की उपस्थिति रहेगी.

बता दें कि पीएम के अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित किया जाएगा. इस योजना के तहत पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों और देशभर में 1309 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा. जिन पर 24,470 करोड़ रुपये की लागत आएगी.