World Environment Day: जल, जंगल और जमीन की करें रक्षा तब होगा पर्यावरण संरक्षण...

World Environment Day: जल, जंगल और जमीन की करें रक्षा तब होगा पर्यावरण संरक्षण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर पर्यावरण संरक्षण संकल्प पत्र का विमोचन कर आम जनमानस में वितरित किया। साथ ही सार्वजनिक स्थल, वाहनों पर चस्पा कर पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया। 


इस दौरान प्रान्त मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि पर्यावरण ही हमारी बहुमूल्य सम्पत्ति है,आज पर्यावरण संरक्षण कल के भविष्य को सुरक्षित बनाएगा।इसी विषय को ध्यान में रखते हुए आमजनमानस के मध्य संकल्प पत्र वितरित कर जागरूक किया गया। प्राकृतिक संपदा के दोहन के कारण ही हम महामारी के दौर में ऑक्सीजन की कमी से जूझे। वातावरण को पुनः हर भरा बनाने एवं खुशहाल जीवन जीने के लिए पौधरोपण करने का आग्रह किया।


काशी प्रान्त एसएफडी संयोजक बृजनंदन ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवों एव मानवों को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है। जल, जंगल और जमीन ये तीनों मानव जीवन के आधार कहे जाते है। इनमें से किसी की भी हानि पर्यावरण को असन्तुलित कर सकती है। इस कार्यक्रम में अधोक्षज पांडेय, प्रिया राय, प्रिंस जैसवार, सौरभ राय, मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।