किशोर की हत्या करने वाले बाल अपचारी को लोहता पुलिस ने किया गिरफ्तार, छूरा बरामद
क्रिकेट के दौरान हुए विवाद में बीते शनिवार शाम 16 साल के हुसैन की हत्या करने वाले बालअपचारी को लोहता पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके निशानदेही पर आलाकत्ल छुरा बरामद कर लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। क्रिकेट के दौरान हुए विवाद में बीते शनिवार शाम 16 साल के हुसैन की हत्या करने वाले बालअपचारी को लोहता पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बालअपचारी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया छूरा भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष लोहता राजकुमार पाण्डेय ने बताया की बालअपचारी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की खेल में हुए विवाद के बाद गले पर छुरा मारकर वह भाग गया था. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने हिरासत में लिया.
करता था बुनकरी का काम
महमूदपुर तकिया मुहल्ले (लोहता) में ननिहाल नूरुलनिशा के घर में हुसैन अपनी मां नगीना बानो के साथ वर्षों से रहता था. गुड़िया के पति वजीर का देहांत हो चुका है. हुसैन बुनकरी का काम करता था. वह अक्सर ही पास के महमूदपुर ग्राउंड में क्रिकेट खेलने जाया करता था. बीते शनिवार को भी हुसैन क्रिकेट मैच खेलने के लिए गया था. जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके दो किशोर दोस्तों में धारदार वस्तु से उसके गले पर मार दिया. घटना के बाद बाकी बच्चे परिजनों को सूचना देने के बाद मौके से भाग गए. जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में हुसैन को लेकर चांदपुर स्थित पास के अस्पताल में गए लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया था. मां की तहरीर पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई थी.