GST विभाग की छापेमारी से आक्रोशित व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, बोले- रुके उत्पीड़न नहीं तो उतरेंगे सड़कों पर...
जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के खिलाफ प्रदेश भर में सोमवार को जगह-जगह व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर गए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के खिलाफ प्रदेश भर में सोमवार को जगह-जगह व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर गए. इसी क्रम में वाराणसी में भी व्यापारियों ने चेतगंज स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय पर प्रतीकात्मक शव रखकर धरना दिया. इस दौरान वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि छापेमारी के नाम पर अधिकारी केवल उत्पीड़न करते हैं. यदि अफसरों ने कार्यशैली नहीं बदली तो दुकानें बंद कर सड़क पर विरोध किया जाएगा.
अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि यूपी में जिस तरह जीएसटी विभाग द्वारा खुले आम छापेमारी और सर्वे किया जा रहा है उससे व्यापारियों में आक्रोश है. छापेमारी और सर्वे के कारण हम व्यापारियों का काम भी रुक रहा है. उन्होंने कहा कि जब सारी व्यवस्था ऑनलाइन है तो अधिकारियों को व्यापारियों के संस्थान पर जाने का क्या मतलब है? व्यापारी ऑनलाइन व्यवस्था पर ही ध्यान दें. व्यापारी मरने कि कगार पर आ चुके है. देश मे रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी उतरी है, हमारी माँग है कि जीएसटी कम कर छापेमारी रोकी जाए अन्यथा हम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगें.