वाराणसी: आठ दरोगाओं का तबादला, तीन चौकी प्रभारी थाने से अटैच

वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन में डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है.

वाराणसी: आठ दरोगाओं का तबादला, तीन चौकी प्रभारी थाने से अटैच

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन में डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है. तीन दरोगाओं पर भरोसा जताया है, जबकि तीन चौकी प्रभारियों को थाने से अटैच कर दिया है.

अभी हाल ही में चौकी अखरी के प्रभारी बने दरोगा श्रीराम उपाध्याय को सारनाथ थाने से अटैच कर दिया गया है. सूत्रों की माने तो अखरी चौकी के गांव बच्छहाव में हुए मारपीट मामले में ट्रांसफर किया गया है. उस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोग महिला को गाली देते हुए मारपीट करते नजर आए थे. पुलिस ने मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने चौकी प्रभारी अखरी की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी. इस प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं वरुणा जोन में रहे दरोगा अवनीश कुमार मिश्र को चौकी प्रभारी अखरी बनाया गया है.

चौकी प्रभारी काशीराम (शिवपुर) राहुल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल (शिवपुर) बनाया गया है. थाना शिवपुर पर रहे दरोगा गौरव सिंह को चौकी प्रभारी काशीराम बनाया गया है. चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल रहे अनिल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी आशापुर (सारनाथ) बनाया गया है.  चौकी प्रभारी आशापुर रहे भरत कुमार चौधरी को थाना रोहनिया से अटैच किया गया है. चौकी प्रभारी चांदपुर (चौबेपुर) रहे मनीष कुमार चौधरी को थाना लालपुर से अटैच किया गया है. थाना रोहनिया पर तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी चांदपुर (चौबेपुर) बनाया गया है.