Big Breaking : ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को झटका, पूरे परिसर की एडिशनल सर्वे की मांग खारिज

ज्ञानवापी के पूरे परिसर की एडिशनल सर्वे की मांग पर वाराणसी कोर्ट ने फैसला शुक्रवार को सुना दिया.अदालत ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज कर दी

Big Breaking : ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को झटका, पूरे परिसर की एडिशनल सर्वे की मांग खारिज

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी के पूरे परिसर की एडिशनल सर्वे की मांग पर वाराणसी कोर्ट ने फैसला शुक्रवार को सुना दिया. अदालत ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज कर दी. उनकी तरफ से एएसआई सर्वे में वजूखाने की सर्वे की मांग की गई थी. यह भी कहा गया था कि मुख्य गुंबद के नीचे खुदाई कराकर सर्वे कराया जाए. 

स्वयं-भू आइडल आदि विश्वेश्वर बनाम अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के मुकदमें में जज युगल शंभू ने फैसला देते हुए हिंदू पक्ष की अपील को खारिज कर दिया. हिंदू पक्ष के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने कहा कि हम इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में अपील करेंगे. इन्होंने कहा कि हमारे तरफ से एडिशनल सर्वे की मांग की गई थी, जिसको निरस्त कर दिया गया. हमने मांग की थी कि जो सर्वे हुआ है वो अधूरा हुआ है. पहले का सर्वे सिर्फ एएसआई की टीम ने किया है,

आदेश में पांच सदस्यों की टीम के साथ करना है. इस न्यायालय को सभी चीजों को बेकार माना. अब हम उच्च न्यायालय जाएंगे.