वाराणसी: विरोध के बाद संपूर्णानंद स्टेडियम के बाहर नाम अंकित होने पर कांग्रेस ने जताई खुशी, कहा -एकता संघर्ष का...
संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम दोबारा संपूर्णानंद स्टेडियम किए जाने पर कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है
वाराणसी, भदैनी मिरर। संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम दोबारा संपूर्णानंद स्टेडियम किए जाने पर कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में स्व. संपूर्णानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी खुशी व्यक्त की. इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह एकता संघर्ष की जीत है जहां तानाशाह भाजपा सरकार को पीछे हटना पड़ा.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर विचारक, महान शिक्षाविद् , बनारस की पहचान ,मंगला प्रसाद पूरस्कार से सम्मानित, महान दार्शनिक, महान चिन्तक, बनारस के गौरव कायस्थ कुलभूषण डॅा संपूर्णानंद का नाम सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से हटाना बेहद कष्टप्रद था. कायस्थों को भाजपा सरकार नें दूसरी बार अपमानित किया था. पहले लाल बहादुर शास्त्री से मुगलसराय छीना और अब हिन्दी सेनानी के नाम से स्टेडियम छीनने की साजिश भाजपा ने किया था, जिसको काशीवासियों ने नाकाम कर दिया.
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि सिगरा स्टेडियम का नाम सिगरा वाराणसी स्पोर्ट्स कंपलेक्स हटाकर दोबारा की भांति संपूर्णानंद के नाम पर किया गया. यह संघर्ष की जीत है. इंडिया गठबंधन के साथियों वाराणसी के जनता के संघर्ष की जीत है.
उन्होंने कहा, संपूर्णानंद ने वाराणसी का वैदिक नामकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनका योगदान हमारी सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा है. पुनः संपूर्णानंद का नाम लिखना एकता और संघर्ष की जीत है संघर्ष में साथ देने वाले सभी प्रबुद्धजनों को बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार।डॉक्टर संपूर्णानंद अमर रहे.
माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने किया व कार्यक्रम सयोजन आशिष गुप्ता व शिवम चौबे ने किया.
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,पार्षद दल नेता गुलशन अली,डॉ राजेश गुप्ता,सतनाम सिंह, मनीष मोरोलिया,अरविन्द किशोर राय, ओमप्रकाश ओझा,आशिष गुप्ता,शिवम चौबे,वैभव त्रिपाठी,प्रमोद वर्मा,बह्मदत्त त्रिपाठी,रोहित दुबे,कुँवर बबलू बिन्द,प्रदीप पाण्डेय,ज्ञान प्रताप सिंह,आनन्द चौबे, डॉ मनोज कुमार सिंह,मो उज्जेर,विजय देवल,रामजी गुप्ता,विकास पाण्डेय,प्रमोद यादव,विशाल तिवारी,रमेश कुमार,रमेश शर्मा,बाबूलाल यादव,अश्वनी यादव,राज प्रताप पाण्डेय,विकास शुक्ला, शशाक,देवेश,धीरज,कृष्णा गौड़ समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।