वाराणसी, मिर्जापुर समेत यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा।

वाराणसी, मिर्जापुर समेत यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन के समय तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है, जबकि रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है। अब फिर से मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रयागराज और वाराणसी सहित कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा। 27 अक्टूबर को संभावित बारिश वाले जिलों में बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया और देवरिया शामिल हैं।

28 अक्टूबर को भी पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद यूपी में बारिश की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी।