शिवपुर थाने के दो अंडर ट्रेनिंग दरोगा सस्पेंड, जानें इस साल कितने पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के अंडर ट्रेनी दो दरोगा निलंबित कर दिए गए है. यह दोनों वर्ष 2023 बैच के दरोगा है. दोनों पर कार्रवाई डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने किया है. डीसीपी की कार्रवाई से अंडर ट्रेनिंग दरोगाओं में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार शिवपुर थाने पर तैनात प्रशिक्षु दरोगा शैलेश शर्मा और नितिन सिंह पर डीसीपी ने कार्रवाई की है, साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दिया है. बताया जा रहा है कि हरे सागौन की लकड़ी से लदे छोटे मालवाहक को आमजन ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. दोनों प्रशिक्षु दरोगा ने इसकी उच्चाधिकारियों को न तो जानकारी दी और न ही उस मालवाहक को शिवपुर थाने ले गए. हरे सागौन की लकड़ी से लदे मालवाहक को छोड़ दिया था. इसकी शिकायत डीसीपी तक पहुंची तो उन्होंने इसकी जांच करवाई, उस आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
बता दें इसके पूर्व कमिश्नरेट में एक जनवरी से अब तक इस वर्ष 54 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. छह पुलिसकर्मी जेल भेजे गए और पांच बर्खास्त किए गए हैं. पुलिस अफसरों के लिए चिंताजनक बात यह है कि जेल जाने वाले तीन में से दो दरोगा 2019 बैच के हैं. साथ ही, निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में भी चार दरोगा 2019 बैच के हैं.
जेल भेजे गए 2019 बैच के एक दरोगा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है. जबकि, 2019 बैच के ही एक अन्य दरोगा पर गोरखपुर में दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज है.