रोशनी कुशल जायसवाल के समर्थन में आए सुप्रिया श्रीनेत समेत कई कांग्रेसी नेता, सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा 

सुप्रिया सिंह ने समेत कई कांग्रेस नेता रोशनी के समर्थन में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर सभी ने मोर्चा खोल दिया है और रोशनी के सपोर्ट में ट्वीट कर न्याय की मांग कर रहे हैं.

रोशनी कुशल जायसवाल के समर्थन में आए सुप्रिया श्रीनेत समेत कई कांग्रेसी नेता, सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा 

वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस की नेता रोशनी कुशल जायसवाल को सिविल जज (सीनियर डिविजन) / द्रुतगामी न्यायालय युगल शंभू की अदालत द्वारा फरार घोषित किए जाने और विवेचक द्वारा कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस उनके मकान और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए जाने के बाद सुप्रिया सिंह ने समेत कई कांग्रेस नेता रोशनी के समर्थन में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर सभी ने मोर्चा खोल दिया है और रोशनी के सपोर्ट में ट्वीट कर न्याय की मांग कर रहे हैं.

जानें किसने क्या कहा...

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा, यह वाराणसी की रोशनी कुशल जायसवाल है, जब भी यह सोशल मीडिया पर कुछ लिखती थीं तो एक दरिंदा भाजपाई बलात्कार की धमकी देता था. इन्होंने उस Saffron Rajesh Singh के खिलाफ आवाज़ उठाई - क्या यह गुनाह है? क्या अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए प्रतिकार ग़लत है?

उन्होंने आगे लिखा, पिछले 40 दिनों से रोशनी का पति, भाई और 5 अन्य लोग जेल में है, रोशनी के घर की कुर्की का आदेश दिया गया है. वो ख़ुद अपने एक बच्चे के साथ गुमनामी की जिंदगी जी रही है. क्या चाहता है पुलिस प्रशासन कि एक औरत चुपचाप बलात्कार की धमकी सहती रहे?

श्रीनेत ने कहा यह कैसा न्याय है जहां पीड़िता को ही प्रताड़ित किया जा रहा है? नज़ीर ऐसी बननी चाहिए जहां लड़कियों के लिए इस तरह के शब्द लिखने वालों के होश उड़ जायें. रोशनी को क़ानूनसंगत न्याय देना ही होगा.

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा ये दर्दनाक कहानी वाराणसी की है, छोटी बहन रोशनी कुशल का गुनाह सिर्फ इतना है कि उन्होंने बलात्कार की धमकी देने वाले भाजपाई राजेश सिंह के खिलाफ आवाज़ उठाई थी.

उन्होंने आगे कहा, रोशनी के पति, भाई, 5 अन्य साथी 40 दिनों से जेल में है, घर की कुर्की का आदेश हो चुका है.

इसके अलावा डॉक्टर रागिनी नायक ने लिखा, कल्पना कीजिए,कोई भाजपायी आप के बारे में 4 साल से अश्लील बातें लिख रहा हो और एक दिन आपको बलात्कार की धमकी दे दे ! बर्दाश्त से बाहर होने पर आप उस ज़लील इंसान को एक थप्पड़ मार दें बस ! और पूरा सरकारी तंत्र आप पर गाज की तरह गिर पड़े ! ये कल्पना नहीं है ! रोशनी कुशल ये सब झेल रही हैं !

उन्होंने आगे कहा, 307 की धारा, घर की कुर्की, 40 दिन से पति और भाई को जेल और खुद बेटे के साथ गुमनामी की ज़िंदगी ! योगी सरकार और उनकी पुलिस ने अन्याय की हर सीमा लांघ दी है !

रागिनी ने लिखा, रोशनी को न्याय दिलाना ज़रूरी है! आप भी हमारे साथ आवाज़ उठाएँ.

जानें पूरा मामला

बता दें कि, प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में रहने वाले भाजपा समर्थक राजेश सिंह की पत्नी अनु सिंह की तहरीर के आधार पर गत 15 सितंबर को लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. अनु का आरोप है कि रोशनी अपने पति और 20 अज्ञात लोगों के साथ उनके घर में घुसी. सभी ने उनके पति, उन्हें और बच्चों को मारा-पीटा. आरोपी घर में तोड़फोड़ करते हुए सोने की चेन और 20 हजार रुपए भी लूट लिए.

बता दें, रोशनी कुशल जायसवाल सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. वह देश के पीएम मोदी से लगायत बीजेपी के बड़े नेताओं पर टिप्पणी करती रहती है. उन्होंने पिछले दिनों बीजेपी को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे आक्रोशित होकर बीजेपी समर्थक राजेश सिंह ने विवादित प्रतिक्रिया दे दी थी. जिसके बाद से यह विवाद बढ़ा और रोशनी अपने पति और अपने समर्थकों के साथ राजेश सिंह के घर पहुंचकर मारपीट कर ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.