दीपावली 2024 : रंगोली और कला से सजा वाराणसी का आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय
आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, रामनगर में दीपावली अवकाश से पहले महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्सव का माहौल रंगोली, चित्रकला, और विभिन्न डिजाइनों से सजाकर जीवंत कर दिया
वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, रामनगर में दीपावली अवकाश से पहले महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्सव का माहौल रंगोली, चित्रकला, और विभिन्न डिजाइनों से सजाकर जीवंत कर दिया. छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता से महाविद्यालय को रंग-बिरंगे रूप में सजाया, एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया.
महाविद्यालय की निदेशक, प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने छात्राओं की रंगोली और चित्रकारी की सराहना करते हुए सभी को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने महाविद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्राओं के सुख-समृद्धि की कामना की.
महाविद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं के साथ मिलकर रंगोली और सजावट में सहयोग दिया, जिससे दीपावली की खुशियाँ और भी बढ़ गईं.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. लक्ष्मी, वैशाली पाण्डेय, अंजलि विश्वकर्मा, लवकेश तिवारी, रिचा शुक्ला सहित कई छात्राएं उपस्थित रहीं.