वाराणसी स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसला यात्री, देवदूत बन GRP के हेड कांस्टेबल ने मौत के मुंह से खींच निकाला

वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस में भारी भीड़ होने के कारण चढ़ रहे यात्री का पैर फिसल गया.

वाराणसी स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसला यात्री, देवदूत बन GRP के हेड कांस्टेबल ने मौत के मुंह से खींच निकाला

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस में भारी भीड़ होने के कारण चढ़ रहे यात्री का पैर फिसल गया. इसी दौरान ट्रेन चल दी और वह दरवाजे के रेलिंग के सहारे प्लेटफार्म पर घसीटता हुआ आगे बढ़ने लगा. यह देखकर जीआरपी वाराणसी के हेड कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए जान बचा ली. हेड कांस्टेबल की तत्परता देखकर यात्रियों ने सराहना की.

रेलवे की ओर से त्यौहारों पर तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में जीआरपी वाराणसी पर तैनात हेड कांस्टेबल अमृत लाल प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्रियों की सुरक्षा में तैनात थे. इसी दौरान एस-5 बोगी में चढ़ रहे मुजफ्फरपुर बिहार जा रहे यात्री प्रदीप कुमार का पैर फिसल गया. इसी दौरान ट्रेन स्टेशन से चल पड़ी. वह दरवाजे के रेलिंग के सहारे स्टेशन पर घसीटाने लगे. जिस पर हेड कांस्टेबल ने दौड़ लगाकर यात्री को पटरी पर गिरने से बचाते हुए जान की रक्षा की गई.