वो रातभर ड्यूटी पर थे... फायर सर्विस कर्मियों की तत्परता से वाराणसी ने मनाई सुरक्षित दीपावली

वाराणसी जनपद में दीपावली के दिन फायर स्टेशन को 30 फायर कॉल और 1 रेस्क्यू कॉल आए. पूरी रात फायर स्टेशन के कर्मचारियों की तत्परता से जनपद ने सुरक्षित त्यौहार मनाया.

वो रातभर ड्यूटी पर थे... फायर सर्विस कर्मियों की तत्परता से वाराणसी ने मनाई सुरक्षित दीपावली

वाराणसी, भदैनी मिरर। ...वो रातभर ड्यूटी पर थे, तो हमने सुरक्षित दीपावली मनाई. छोटी से लेकर बड़ी सूचना पर अग्निशमन यंत्र के साथ दौड़ जाने वाले फायर ऑफिसर से लेकर जवानों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपना दर्ज निभाया. पटाखों के लगने वाले अस्थाई दुकानों ले लेकर कंट्रोल रूम तक पैनी नजर रखी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) आनन्द सिंह राजपूत हर सूचना पर टीमें रवाना करते रहे.

सीएफओ ने बताया कि दीपावली के दिन कुल 30 फायर कॉल और 1 रेस्क्यू कॉल प्राप्त हुआ था. हमारी प्राथमिकता थी कि हर सूचना पर जवान और अफसर पहुंचे और जनहानि और अग्नि में होने वाले नुकसान कम से कम हो. बताया कि फायर स्टेशन चेतगंज में 14 फायर कॉल प्राप्त हुए, जिसमें फायर सर्विस विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया.

वहीं, फायर स्टेशन भेलूपुर में 14 फायर कॉल प्राप्त हुए जिसमें से 2 फायर कॉल मध्यम श्रेणी के थे, जिनमें 2 फायर वाहन आग बुझाने हेतु भेजने पड़े.

इसी क्रम में पिंडरा फायर स्टेशन में 1 फायर कॉल तथा 1 रेस्क्यू कॉल प्राप्त हुआ और कोतवाली फायर स्टेशन में भी 1 फायर कॉल प्राप्त हुआ. बताया कि अग्निशमन विभाग के बहादुर कर्मियों ने तत्परता से टर्न आउट कर आग पर काबू पाया और कोई जन हानि नहीं होने दी. फायर सर्विस के कर्मी हमेशा की तरह दीपावली के दिन पूरी रात अग्निकांडों पर तत्परता से पहुंच कर आग बुझाते रहे जिस कारण इस वर्ष भी वाराणसी में जन मानस सुरक्षित दीपावली का त्यौहार मना सके.