वाराणसी: धूमधाम से यदुवंशियों ने निकाली गोवर्धन शोभायात्रा, लाग विमान की झाकियां रही आकर्षण का केंद्र
दीपावली के अगले दिन काशी में गोवर्धन पूजा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, सैकड़ों साल पुरानी इस परंपरा को निभाते हुए यादव समाज ने लहुराबीर से शोभायात्रा का आरंभ किया, जो कि नमो घाट स्थित गोवर्धन धाम में संपन्न होगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दीपावली के अगले दिन काशी में गोवर्धन पूजा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, सैकड़ों साल पुरानी इस परंपरा को निभाते हुए यादव समाज ने लहुराबीर से शोभायात्रा का आरंभ किया, जो कि नमो घाट स्थित गोवर्धन धाम में संपन्न होगी. शोभायात्रा में सैकड़ों यदुवंशी बंधुओं के सिर पर सजे केसरिया साफों की छटा देखते ही बन रही थी.
शोभायात्रा में अलग - अलग प्रांतों से सुंदर व आकर्षक 19 लाग विमान और झाकियां भी शामिल है, जो सभी को मोहित कर रही थी.गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव 'गप्पू' ने बताया कि काशी में गोवर्धन पूजा महोत्सव कई वर्षों से हो रही है.
उन्होंने बताया शोभायात्रा हथुआ मार्केट से शुरू होकर गोवर्धन धाम तक पहुंचेगी, जहां यह एक जनसभा का रूप ले लेगी. गोवर्धन धाम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ 'गोवर्धन श्री' सम्मान समारोह का आयोजन होगा.
मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव को आमंत्रित किया गया है, जबकि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव मुख्य वक्ता होंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव भी शामिल होंगे।