CP ने हरी झंडी दिखाकर किया यातायात माह 2024 का शुभारंभ, कहा - जीवन अनमोल है..
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणस मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को "यातायात माह, नवंबर-2024" का शुभारंभ किया
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणस मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को "यातायात माह, नवंबर-2024" का शुभारंभ किया. पुलिस लाइन में दीप प्रज्वलित कर शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं को कम करना है. इस अवसर पर मोहित अग्रवाल ने यातायात जागरूकता संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यातायात नियमों के पालन के महत्व पर जोर दिया.
मोहित अग्रवाल ने कहा, "जीवन अनमोल है और इसे सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. यातायात माह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि चार सप्ताह का एक विशेष मिशन है जो लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा.
यातायात माह में चार सप्ताह का कार्यक्रम
पहला सप्ताह- स्कूलों, कॉलेजों, और शहर-ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों, वाहन चालकों और आमजन के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
दूसरा सप्ताह - सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ओवरस्पीड, नशे की हालत में वाहन चलाना, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का उपयोग और अवयस्कों द्वारा वाहन चलाने जैसे घातक कारकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तीसरा सप्ताह - ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य किया जाएगा। सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिवाइडर निर्माण, फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टर, और यातायात सिग्नल लगाए जाएंगे।
चौथा सप्ताह - फर्स्ट एड प्रशिक्षण और गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित किया जाएगा। पुलिसकर्मियों को यातायात प्रबंधन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने यह भी बताया कि यातायात माह के दौरान पर्यावरण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त श्री एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त हृदेश कुमार, और यातायात निरीक्षक सहित कई अधिकारी, यातायात पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान, सामाजिक संगठनों के सदस्य, स्कूली छात्र, ऑटो यूनियन और व्यापार मंडल के सदस्य भी शामिल रहे.