ज्ञानवापी सर्वे: फास्ट ट्रैक कोर्ट ट्रांसफर हुई नई याचिका, 30 मई को होगी ज्ञानवापी को हिंदुओ को सौंपने सहित इन मांगों पर सुनवाई...

विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में दायर की गई याचिका अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हो गई है. इस याचिका में 3 प्रमुख मांग की गई है. अब इस मामलें की सुनवाई 30 मई को मुकर्रर की गई है.

ज्ञानवापी सर्वे: फास्ट ट्रैक कोर्ट ट्रांसफर हुई नई याचिका, 30 मई को होगी ज्ञानवापी को हिंदुओ को सौंपने सहित इन मांगों पर सुनवाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सिविल जज सीनियर डिविजन ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट (FTC) में स्थानांतरित कर दिया। इस प्रकरण की सुनवाई के लिए 30 मई की तिथि मुकर्रर की गई है, जिसको न्यायमूर्ति महेंद्र पाण्डेय सुनेंगे। यह वाद भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान के नाम से  दाखिल किया गया है। इस वाद को विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह ने दाखिल किया है। इस दौरान हिंदू पक्ष की ओर से वाद दाखिल करने वाले लोग भी शामिल रहें। 

यह है वाद की 3 प्रमुख मांग

जिस वाद को अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा उसे गोंडा जिला के रहने वाले विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरण सिंह ने दाखिल किया है। किरण सिंह विश्व सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री हैं उन्होंने जो तीन प्रमुख मांगे हैं अपने वार्ड में किए हैं वह यह है-

  • 1ज्ञानवापी परिसर में तत्काल प्रभाव से मुस्लिम पक्ष का प्रवेश प्रतिबंधित हो।
  • ज्ञानवापी का पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए।
  • भगवान आदि विशेश्वर के ज्योतिर्लिंग की नियमित पूजा पाठ शुरू करने की अनुमति दी जाए।

जितेंद्र सिंह बिसेन ने बताया कि हमारे बात को स्वीकार करते हुए विपक्षियों को नोटिस जारी की गई थी अब इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई 30 मई को की जाएगी। 

वहीं, ज्ञानवापी मामले को लेकर चल रही सुनवाई को देखते हुए ज्ञानवापी परिसर और काशी विश्‍वनाथ परिसर ही नहीं, बल्कि कोर्ट परिसर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सुरक्षा कड़ी होने के साथ ही हर आने जाने वाले पर नजर रखने के साथ ही संबंधित जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। इस बाबत पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहे। बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर तक सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी रहने से लोगों की आवाजाही भी कम रही।

यह भी पढ़ें - सुप्रीम आदेश: जिला जज अब करेंगे ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई, कोर्ट ने रिपोर्ट लीक होने पर जताई आपत्ति...

धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में दर्ज हुई FIR, सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर किया था अभद्र टिप्पणी...

ज्ञानवापी सर्वे: हाईकोर्ट ने बहस 6 जुलाई तक टाली, ग्रीष्मावकाश के बाद होगी सुनवाई... 

शिवलिंग को लेकर सपा नेता ने सोशल मीडिया पर की अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...