अचानक जैतपुरा थाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर: माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश, गंभीरता से लें महिला संबंधी अपराध...

अपराधियों की कमर तोड़ने की शासन की मंशा को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश बुधवार से थानों के औचक निरीक्षण शुरू कर दिए हैं. उन्होंने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के जा निर्देश दिए वहीं सचेत किया कि किसी भी हाल में महिला संबंधी अपराधों में ढिलाई न बरती जाए।

अचानक जैतपुरा थाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर: माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश, गंभीरता से लें महिला संबंधी अपराध...
जैतपुरा थाने के जरूरी अभिलेखों का अवलोकन करते पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने जैतपुरा थाने का औचक निरीक्षण किया। सीपी के बिना बताए जैतपुरा थाने पहुंचते ही हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक से लेकर कांस्टेबलों ने अपनी वर्दी टाइट करनी शुरू कर दी। सीपी के थाने पहुंचते ही रजिस्टर से लेकर मेस तक की व्यवस्थाएं ठीक होने लगी। सीपी ने कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर कक्ष का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने मालखाने को भी देखा और रख-रखाव दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाने पर सीज किए गए वाहनों के बेतरतीब तरीके से खड़े होने पर कड़ी आपत्ति जताई।

अपराधियों के खिलाफ हो कार्रवाई

सीपी ए. सतीश गणेश ने निरीक्षण के दौरान थाने के प्रमुख अभिलेख त्यौहार रजिस्टर, हत्या बलवा रोकथाम रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर और  अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने थाने के गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटरों की सूची देखी और निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिया की शासन की मंशा है की माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुंडों और माफियाओं के अवैध गतिविधियों पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए।

महिला संबंधी अपराधों पर करें त्वरित कार्रवाई

सीपी ए. सतीश गणेश ने महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान रखें रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण शासन की प्राथमिकता में शामिल है इसलिए हेल्प डेस्क पर आने वाली हर फरियादी महिला की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना जाए और समाधान किया जाए। पीड़ित महिलाओं को किसी भी दशा में परेशान न किया जाए। जिन शिकायतों का निपटारा हो गया है, उनसे भी फीडबैक अवश्य प्राप्त करें।