#Bhadohi Fire: 25 लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लगाया गया BHU ट्रामा सेंटर, 33 भेजे गए बनारस, 1 बच्चे की मौत 52 के झुलसने की खबर...

भदोही के औराई स्थित नारथुआ में दुर्गा पंडाल में आरती के समय लगे भीषण आग में 52 लोगों के झुलसने की खबर है. आग लगने से पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी और डीएम गौरांग राठी पहुंचे.

#Bhadohi Fire: 25 लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लगाया गया BHU ट्रामा सेंटर, 33 भेजे गए बनारस, 1 बच्चे की मौत 52 के झुलसने की खबर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही के औराई स्थित नारथुआ में दुर्गा पंडाल में आरती के समय लगे भीषण आग में 52 लोगों के झुलसने की खबर है. आग लगने से पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी और डीएम गौरांग राठी पहुंचे. झुलसे लोगों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही राहत कार्य में लोगों को लगाया.

उधर, खबर मिलते ही पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमान संभाली है और वाराणसी की सीमा प्रारंभ होते ही यातायात पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाने का निर्देश दिया. सीपी खुद ट्रामा सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाई. उन्होंने ट्रामा सेंटर प्रभारी से बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया. कहा किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक 25 लोग बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंच चुके है. वहीं बाकी के 8 लोगों को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भर्ती करवाया गया है. कुल 33 लोग बनारस के लिए रेफर किए गए है.

जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी करीब के मुताबिक घटना रविवार रात नौ बजे की है. उस वक्त दुर्गापूजा पंडाल में आरती चल रही थी लगभग 150 लोग मौजूद थे. जिसमें 52 लोगों के झुलसने की सूचना मिली है. झुलसे हुए लोग तीन जगहों पर भर्ती है. सीएचसी गोपीगंज, आनंद हॉस्पिटल और सूर्या ट्रॉमा सेंटर में. सूर्या ट्रॉमा सेंटर और आनंद हॉस्पिटल से लोगों को रेफर किया गया है. कुल बाकी लोगों का बेसिक उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया की प्रथमदृष्टया घटना शॉट सर्किट से बताई जा रही है. जिला प्रशासन की प्राथमिकता झुलसे लोगों के उपचार की है. डीएम ने एक बच्चे के मौत की भी पुष्टि की है.

डीएम ने बताया की कुल  52 महिला पुरुष और बच्चों के झुलसने की पुष्ट खबर है। जिसमें 33 वाराणसी पहुंच रेफर हो चुके हैं जिसमें 25 बीएचयू और कुछ कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में रेफर किए गए हैं। 19 को लोकली ट्रीट किया जा रहा थे। एक की हालत गंभीर होने पर मौत हो गई है। मृतक का नाम अंकुश सोनी है 10 से 12 वर्ष का किशोर था। बच्चे के परिजनों से बातचीत की कोशिश की जा रही है। बाकी 18 ज्यादा नहीं जले हैं इसलिए उन्हें बचा लिया जाएगा। लगातार वाराणसी से भी संपर्क में हैं हम जिसमें दीनदयाल मंडलीय अस्पताल, कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल और बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और सर सुंदरलाल अस्पताल जिसमें मरीजों के इलाज की पर्याप्त सुविधाएं हैं। सीएमओ से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। आशा है की जितने लोग रेफर किए जा रहे सभी का इलाज सुविधाओं के अनुसार किया जा रहा है।