Bhadohi Fire: पूजा पंडाल के अग्निकांड की जांच को लेकर SIT गठित, घटना में दो की मौत 64 झुलसे, रात में ही भदोही पहुंचे उच्चाधिकारी...

देर रात करीब 2 बजे भदोही पुलिस ने कुल 64 लोगों के झुलसने की पुष्टि की. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक बच्चा अंकुश सोनी (12) पुत्र दीपक सेठ निवासी ग्राम जेठुपुर थाना औराई और एक महिला जय देवी (45) पत्नी रमापति निवासिनी पुरुषोत्तमपुर थाना औराई जनपद भदोही है।

Bhadohi Fire: पूजा पंडाल के अग्निकांड की जांच को लेकर SIT गठित, घटना में दो की मौत 64 झुलसे, रात में ही भदोही पहुंचे उच्चाधिकारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही के थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरथुआ (औराई) मां दुर्गापूजा पंडाल में 2 अक्टूबर 2022 की रात 9 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद कोलाहल मच गया. जो जिधर था उधर भी भागता नजर आया. सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के साथ एसपी और डीएम भदोही गौरांग राठी मौके पर भागे. वहां का नजारा देख सभी सन्न रह गए. घटना के बाद मौके पर एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार पहुंचे और चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर दिए जो आज ही जांचकर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. वहीं, मंडलायुक्त मिर्जापुर योगेश्वर राम मिश्र भी पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

सीएम ने बेहतर इलाज का दिया निर्देश

 

घटना होने के तुरंत बाद ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान ले लिया. सीएम ने तत्काल भदोही के जिलाधिकारी और एसपी को मौके पर मौजूद रहते हुए युद्धस्तर पर राहत कार्य में जुटने के निर्देश दिए. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, एडीजी वाराणसी जोन को रेफर होने वाले मरीजों के लिए उचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ट्रामा सेंटर पहुंचकर पूरी व्यवस्था करवाने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करने लगे. भदोही से झुलसे लोगों को लेकर आ रहे एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर बनकर बीएचयू और कबीर चौरा अस्पताल पहुंचाया गया.

64 के झुलसने की पुष्टि

जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी ने बताया की आरती के समय 9 बजे घटना घटित हुई. उस वक्त पंडाल में करीब 150 लोग मौजूद रहे. घटना के बाद झुलसे लोग जहां अस्पताल मिला उधर को ही भागे. पुलिस ने सीएचसी गोपीगंज, आनंद हॉस्पिटल और सूर्या ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. नाजुक हालत के मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा वाराणसी रेफर किया जाने लगा. देर रात करीब 2 बजे भदोही पुलिस ने कुल 64 लोगों के झुलसने की पुष्टि की. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक बच्चा अंकुश सोनी (12) पुत्र दीपक सेठ निवासी ग्राम जेठुपुर थाना औराई और एक महिला जय देवी (45) पत्नी रमापति निवासिनी पुरुषोत्तमपुर थाना औराई जनपद भदोही है। अग्निकांड में गम्भीर रूप से झुलसे 41 लोगों को वाराणसी के कबीर चौरा हॉस्पिटल और बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. आंशिक रूप से झुलसे 18 घायलों को भदोही के विभिन्न नजदीकी अस्पतालों और 4 लोगों को स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है, जिनका ईलाज चल रहा है.

जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही तय

घटना की सूचना पर भदोही पहुंचे एडीजी रामकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही जनपद के अफसरों से बातचीत की. उनको बताया गया की प्रथम दृष्टया घटना का कारण शॉर्ट सर्किट ही है. घटना की विस्तृत जांच हेतु उन्होंने 4 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है। जांच टीम में अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाईडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल है. एडीजी ने घटना की विस्तृत जांचकर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. उम्मीद है की जनता की जान को जोखिम में डालने वाले लापरवाहों पर कार्यवाही तय होगी.