#Bhadohi Fire: अब तक 5 की मौत 42 झुलसे लोगों का बनारस में चल रहा उपचार, CM के निर्देश पर मंत्री अनिल राजभर ने पीड़ितों से की मुलाकात...

वाराणसी रेफर किए गए मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री अनिल राजभर और औराई के स्थानीय विधायक दीनानाथ भास्कर ने कबीरचौरा, बीएचयू, ट्रामा सेंटर और दीन दयाल अस्पताल पहुंचकर कुशल-क्षेम जाना, और चिकित्सकों को इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न छोड़ने का निर्देश दिया.

#Bhadohi Fire: अब तक 5 की मौत 42 झुलसे लोगों का बनारस में चल रहा उपचार, CM के निर्देश पर मंत्री अनिल राजभर ने पीड़ितों से की मुलाकात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही के औराई स्थित नारथुआ में सजे दुर्गा पूजा पंडाल में मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं वाराणसी रेफर किए गए मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री अनिल राजभर और औराई के स्थानीय विधायक दीनानाथ भास्कर ने कबीरचौरा, बीएचयू, ट्रामा सेंटर और दीन दयाल अस्पताल पहुंचकर कुशल-क्षेम जाना, और चिकित्सकों को इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न छोड़ने का निर्देश दिया. कहा झुलसे लोगों के बेहतर चिकित्सा के लिए सरकार कटिबद्ध है. वाराणसी जिले में 20 महिलाएं, 20 बच्चे और 3 पुरुषों का उपचार चल रहा है. 

उन्होंने कहा की इस घटना को लेकर सीएम खुद चिंतित है, ऐसे में किसी प्रकार के गुंजाइश की संभावना ही नहीं बनती. हमारी प्राथमिकता है की अब कोई जनहानि न हो. इसके लिए पूरे बंदोबस्त कर लिए जाए. अनिल राजभर भदोही में भर्ती मरीजों को भी देखने जाएंगे और उसके बाद वह घटना को लेकर जिला अफसरों से पूरी रिपोर्ट लेंगे. 

42 लोग बनारस और 4 प्रयागराज में है भर्ती

घटना में अब तक 64 लोग गंभीर रूप से झुलसे है. जिनको अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.  सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू में 2 पुरुष, 7 महिलाएं और 4 बच्चे यानि 13 लोग एडमिट है. वहीं ट्रामा सेंटर बीएचयू में 3 महिलाएं, 6 बच्चे यानि कुल 9 लोग भर्ती है. मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में 1 पुरुष, 7 महिलाएं, 8 बच्चे यानि कुल 16 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं दीनदयाल अस्पताल में 3 महिलाएं, 2 बच्चे कुल 5 लोग भर्ती करवाए गए है. 

SIT ने सौंपा जांच रिपोर्ट

एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार द्वारा घटना को लेकर विस्तृत जांच के लिए गठित चार सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. टीम ने जांच में पाया है की हाईलोजन लाइट गर्म होने के कारण आग लगी थी. रिपोर्ट मिलने के बाद दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष बच्चा यादव के साथ ही समिति के कई अन्य अज्ञात सदस्यों पर भी केस दर्ज किया गया है. व्यवस्थाओं में आयोजन समिति की लापरवाही सामने पाई गई है. पुलिस की ओर से औराई कोतवाली में आईपीसी की  धारा-304ए, 337, 338, 326 भादवि व 135 विद्युत अधिनियम व 188 सीआरपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

मृतकों की संख्या और नाम

अंकुश सोनी (10) पुत्र दीपक निवासी जेठूपुर

जया देवी (45) पत्नी रमापति निवासी पुरुषोत्तमपुर

नवीन उर्फ उज्ज्वल (10) पुत्र उमेश निवासी बारीगांव

आरती देवी (48)

हर्षवर्धन (8)