महाअष्टमी पर हो रहा माता अन्नपूर्णा का दर्शन, जाने क्या है महात्म्य...
शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को मां महागौरी के दर्शन पूजन का विधान है। काशी में मां विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा के रूप में स्थापित हैं। सोमवार को महागौरी का रूप माने जाने वालीं माता अन्नपूर्णा का दर्शन के लिए भोर से भक्तों की लंबी कतारें मंदिर में लग गई थी।
वाराणसी, भदैनी मिरर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को मां महागौरी के दर्शन पूजन का विधान है। काशी में मां विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा के रूप में स्थापित हैं। सोमवार को महागौरी का रूप माने जाने वालीं माता अन्नपूर्णा का दर्शन के लिए भोर से भक्तों की लंबी कतारें मंदिर में लग गई थी। माता का पंचामृत स्नान कराके नूतन वस्त्र धारण कराया गया। सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया गया और महाआरती की गईं।
इसके बाद भक्तों के लिए कपाट खोल दिए गये। कपाट खुलते ही भक्तो के देवी के उद्घोष लगाने से पूरा परिसर गूंज उठा।भक्तों ने माता को अड़हुल बेला गुलाब की माला श्रृंगार का समान फल मिष्टान आदि माँ को चढा कर भक्तो ने सुख समृद्धि मांगी। वहीं परिसर की भव्य सजावट की भी की गई थी।