पूर्वोत्तर रेलवे ने घूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती, मण्डल रेल प्रबन्धक बोले बापू और शास्त्री से प्रेरणा लेकर स्वच्छता में दें योगदान...
अवसर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2014 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ इस सोच के साथ किया था की अपने देश के लोग जिस प्रकार विदेशों में स्वच्छता नियमों का पालन करते है।ठीक वैसा ही अपने देश मे भी लोग करें तो भारत में स्वच्छता कायम की जा सकती है।
वाराणसी, भदैनी मिरर।पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने आज रविवार को महात्मा गाँधी की 153 वीं जयंती के अवसर पर बनारस स्टेशन की सेकेण्ड इंट्री पर स्थित यात्री हाल में आयोजित समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सफाई ,निवास एवं कार्य स्थल को स्वच्छ रखने एवं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2014 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ इस सोच के साथ किया था की अपने देश के लोग जिस प्रकार विदेशों में स्वच्छता नियमों का पालन करते है।ठीक वैसा ही अपने देश मे भी लोग करें तो भारत में स्वच्छता कायम की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि हम सभी सबसे पहले स्वयं को स्वच्छ रखें अपने मन को स्वच्छ रखें,अपने परिवेश को स्वच्छ रखें और अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखें तो भारत स्वयं स्वच्छ हो जाएगा।उन्होंने महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के इस अवसर पर उनसे प्रेरणा लेते हुए भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देवें।
इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पिछले 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर,2022 तक मंडल पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज गांधी जयन्ती के अवसर पर बनारस स्टेशन पर लगाई गई स्वच्छता प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय मिश्रा एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा फीता काटकर किया गया।तदुपरान्त उन्होंने बनारस स्टेशन के नन्दी उद्यान में अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान किया।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु A एवं A१ श्रेणी में मऊ स्टेशन, B श्रेणी में गाजीपुर सिटी स्टेशन, सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलगाड़ी में 12581/ 12582 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सर्वोत्तम व्यवस्थित कार्यालय में बनारस कोचिंग डिपो तथा सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलवे आवासीय कालोनी में अधिकारी रेलवे कालोनी के लिए विजेताओं को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान स्वच्छता अभियान में अहम योगदान करने वाले मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाराणसी सिटी डॉ0 डी नारायण गुप्ता एवं बनारस कोचिंग डिपो अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी , अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)एसपी.एस.यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण व हाउस कीपिंग प्रबंधन)आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) ए0 के0 सक्सेना,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आरएन0 सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन)अनिल श्रीवास्तव, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) दुष्यन्त सिंह समेत अन्य मंडलीय अधिकारीयों ने भी महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली समर्पित कर एवं वृक्षारोपण में योगदान कर स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली।
समारोह के इसी क्रम में वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय,मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं कार्यकारिणी की सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पर्यावरण व हाउसकीपिंग प्रबंधन)आलोक केशरवानी ने किया।
पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसम्पर्कअधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गाँधी जयन्ती के दौरान वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भारत स्काउट एन्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों की मदद से स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही यात्रियों को नुक्कड़ नाटकों के मंचन के जरिये भी स्वच्छता बरतने हेतु जागरूक किया गया और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई और इन पर कार्यरत्त कर्मचारियों को एकल उपयोगी प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई गई।